गौरी लंकेश मर्डर केस: एसआईटी ने जारी किए तीन संदिग्धों के स्केच

Gauri Lankesh, Murder, SIT, Sketches

बेंगलुरु: कर्नाटक की जर्नलिस्ट गौरी लंकेश (55) के मर्डर की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने शनिवार को संदिग्धों का स्केच जारी किया। टीम ने आरोपियों की पहचान करने में लोगों से मदद मांगी है। एसआईटी के चीफ बीके सिंह ने कहा टेक्निकल इनपुट्स और लोकल सोर्स की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की है। हमने इनका एक स्केच भी बनाया है।” बता दें कि 5 सितंबर को गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लोगों ने सुनी थी गोली की आवाज

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर टी. सुनील कुमार ने कहा था कि गौरी ने कोई शिकायत नहीं की थी। अगर उन्होंने कहीं कोई खतरे का जिक्र किया होगा तो जांच की जाएगी। उन्होंने बताया- लोगों ने मुझे बताया था कि उन्होंने उनके (लंकेश के) घर के सामने गोली की आवाज सुनी और उन्हें घर में जाने से पहले जमीन पर गिरते देखा। जब हम मौके पर पहुंचे तो गौरी खून से लथपथ पड़ी थीं। वहां गोली के खाली शेल पड़े मिले।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।