Gold Silver Price Today: आगे और बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम

Gold- Silver Price Today
Gold Silver Price Today: आगे और बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम

Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। इस हफ्ते के सोने-चांदी के भावों पर नजर डालें तो इनके भावों में दमदार तेजी देखने को मिली। सरार्फा बाजार में इस हफ्ते की शुरूआत, यानी 16 अक्टूबर को सोने के भाव 59,037 रुपए थे, जो आज 21 अक्टूबर को 60,693 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गये हैं। यानी दामों में 1,656 रुपए का इजाफा। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली को देखते हुए अभी सोने-चाँदी के दाम और बढ़ सकते हैं।

चांदी भी 72 हजार पहुंची | Gold Silver Price Today

चांदी के दामों में इस सप्ताह हजार रुपए से अधिक की तेजी दिखी। इस हफ्ते की शुरूआत में ये 70,572 रुपए पर थी, जो अब 71,991 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,419 रुपए बढ़ी है। सोने-चांदी के दामों में वृद्धि का दौर अक्टूबर महीने में शानदार तरीके से देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो इस महीने में अब तक सोने के दाम में 2,974 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इस महीने की शुरूआत यानी 1 अक्तूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 60,693 रुपए पर स्थित है। वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 71,991 रुपए पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:– India-Canada Row: कनाडा के राजनयिकों की संख्या सीमित करना आवश्यक हो गया था: भारत