बच्चों के लिए बेहतरीन मेमोरी गेम्स

Memory Games for Kids

छोटे बच्चे हमेशा मस्ती और एन्जॉय करना चाहते हैं। 6 से 14 साल की उम्र में बच्चों का मस्तिष्क नई भावनाओं को सीखने, अनुभवों को याद रखने और नए तरीके बनाने के लिए ज्यादा काम करता है। बच्चों के लिए कुछ भी सीखने का यह बिलकुल सही समय है। मेमोरी गेम्स की मदद से बच्चों में विभिन्न तरीकों से विकास होता है। इसी के साथ यदि बच्चे को कहीं इधर-उधर घूमना मना है तो वे कार में या कहीं भी देर तक आपका इंतजार करना भी सीखते हैं। ऐसे गेम्स से सिर्फ बच्चों की मेमोरी ही नहीं बढ़ती बल्कि ये बच्चों को स्ट्रेटेजी बनाने, गहराई से सोचने, ध्यान केंद्रित करने और रेफ्लेक्सेस में सुधार करने में मदद करते हैं।

मेमोरी कार्ड गेम

कार्ड गेम्स एक बेहतरीन टाइम पास है और इस गेम को बच्चे बहुत दिमाग लगाकर खेलते हैं। यह खेल बिना किसी समस्या के आसानी से खेला जा सकता है। इसके लिए आपको चाहिए 52 डेक के प्लेइंग कार्ड्स

कैसे खेलें?

  • आप एक साफ जगह पर सभी 52 कार्ड्स को 4 पाइल्स में रखें यानी हर पाइल में 13 कार्ड्स होने चाहिए। आप 6वें पाइल तक हर नवें कार्ड की जगह जोकर भी रख सकते हैं।
  • गेम को शुरू करने के लिए एक प्लेयर को सेट में कहीं से भी 2 कार्ड्स उठाने हैं और उसे सीधा करके रखना है।
  • यदि उसके कार्ड्स समान रंग और रैंक के हैं (जैसे, हार्ट का 7वां और स्पेड्स का 7वां कार्ड) तो वह प्लेयर उस पेयर को जीत जाएगा और उसे खेलने का दोबारा मौका मिलेगा।
  • यदि दोनों कार्ड्स मैच नहीं करते हैं तब वह प्लेयर गेम हार जाएगा और कार्ड्स को दोबारा से उसी जगह पर उल्टा रखकर अगला प्लेयर खेलेगा। जब प्लेयर अंतिम पेयर उठाएगा तब यह गेम खत्म हो जाएगा। जिसके पास सबसे ज्यादा पेयर्स होंगे वह प्लेयर यह गेम जीत जाएगा या इसमें टाय भी हो सकता है।
  • इस गेम को कई तरीकों से खेला जा सकता है। जैसे, इसे छोटे बच्चे भी खेल सकते हैं पर आप इसके नियम रंगों के अनुसार रख सकते हैं या प्लेयर्स को समान रैंक का पर अलग रंग का पेयर बनाना होगा।

कॉइन गेम

मुट्ठी भर सिक्के, कपड़ा, टाइमर या घड़ी

कैसे खेलें ?

  • आप पाइल में से 5 सिक्के उठाएं और उसे किसी भी सीक्वेंस में रखें। जैसे, आप उसे 50 पैसे, 1 रूपए या 5 रूपए के सीक्वेंस में रख सकते हैं।
  • अब आप सभी प्लेयर्स से कहें कि वे कॉइन्स देखें और फिर आप उन कॉइन्स को एक कपड़े से ढक दें।
  • आप बच्चे से कहें कि वह फिर से पाइल में से 5 कॉइन्स उठाए और कॉइन्स को उसी आॅर्डर में अरेंज करे जैसा पहले देखा था।
  • आप इसके लिए समय निर्धारित कर सकते हैं और इसके लिए टाइमर का उपयोग करें। जो बच्चा सबसे कम समय में सभी कॉइन्स को सही सीक्वेंस में रखेगा वह गेम जीत जाएगा।

Memory Games for Kids

मैजिक कप गेम

सभी ने एक बार तो इस गेम को खेला ही होगा। लोग यहाँ तक कि यह गेम अपने पेट एनिमल्स के साथ भी खेलते हैं! ध्यान केंद्रित करने के लिए यह गेम सबसे सही है।

इसके लिए आपको क्या चाहिए- पेपर कप्स, एक कॉइन या कोई भी छोटी सी चीज

कैसे खेलें?

  • पहले आप सभी कप्स को उल्टा करके एक लाइन में रख दें।
  • आप एक कप के नीचे एक कॉइन या फिर कोई चीज रखें पर इस बात का ध्यान रखें कि देखने वाले को यह पता होगा कि किस कप के नीचे वह चीज रखी है।
  • कुछ समय के लिए जल्दी-जल्दी उन कप्स को एक जगह से दूसरी जगह मूव करें, फिर रुकें और कप्स को एक लाइन में रख दें। बच्चे से पूछें किस कप के नीचे कॉइन या वह चीज है। यदि बच्चा सही कप चुनता है तो वह गेम जीत जाएगा।
  • आप बारी-बारी से कप्स मूव कर सकते हैं और देख सकते हैं कि सभी बच्चों में से कौन सा प्लेयर कॉइन को खोजने में बेस्ट है।

मेमोरी ट्रेन

यह गेम लंबे सफर के लिए सबसे सही है और इसमें सभी को ध्यान से सुनकर बोलना है।

इसके लिए आपको चाहिए- सिर्फ आप और बच्चे

कैसे खेलें?

  • इस गेम में प्लेयर एक वाक्य कहकर शुरू करेगा, जैसे ‘मैं शॉपिंग करने जा रहा हूँ। मुझे’ (आई एम गोइंग शॉपिंग। आई पिक अप ए’)
  • अगले प्लेयर को यह दोहराना है और आगे कुछ और जोड़ना है। फिर दूसरे और तीसरे प्लेयर को भी यही करना है।
  • सभी प्लेयर बारी-बारी से पहले कही हुई बातों को दोहराते हुए अपनी एक नई बात जोड़कर पूरा वाक्य कहेंगे।
  • यदि किसी ने भी इसे पूरा करने में गलती की तो वह गेम से बाहर हो जाएगा।
  • जो प्लेयर लंबे समय तक इस वाक्य को सही से बोलेगा वह गेम जीत जाएगा। इसके लिए आप कोई भी वाक्य ले सकती हैं, जैसे ‘मैं छुट्टियों पर जा रहा हूँ। मुझे’ (आई एम गोइंग आॅन वैकेशंस। आई एम टेकिंग माय’) या ‘मैं पिकनिक जा रहा हूँ। मुझे’ (आई एम गोइंग आॅन अ पिकनिक। आई एम पैकिंग माय’)।

राइमिंग गेम

यह गेम मेमोरी ट्रेन की तरह ही है पर इससे बच्चों की वोकैब्युलरी भी विकसित होती है।

इसके लिए आपको चाहिए- सिर्फ आप और बच्चे

कैसे खेलें?

  • इस गेम को शुरू करने के लिए एक प्लेयर को एक वाक्य कहना है। यह कोई भी वाक्य हो सकता है, जैसे ‘मैंने कुत्ते को खाना खिलाया था’ (आई फेड द डॉग) या ‘मुझे टॉयज पसंद हैं’ (आई लव टॉयज)।
  • अगले प्लेयर को कोई ऐसा वाक्य कहना है जिसके शब्द पहले वाले वाक्य की राइमिंग बना सके और उसमें एक जैसे वॉवल साउंड का उपयोग किया गया हो। जैसे, ‘आई फेड द डॉग’ के आगे हो सकता है ‘आई फेड द डॉग.. लॉग…।
  • अन्य प्लेयर्स को भी इसके आगे और भी राइमिंग शब्दों का उपयोग करना है। प्लेयर्स को एक आॅर्डर में सभी शब्द कहने हैं और जो प्लेयर शब्द को दोहाएगा वह गेम से आउट हो जाएगा।
  • अंत में बचा हुआ प्लेयर गेम जीत जाएगा।

साउंड चेन गेम

यह सुनकर याद रखने वाला गेम है और इसमें सभी बच्चों को पूरे ध्यान से सुनना है। इसमें थोड़ा शोर होगा पर बच्चे एन्जॉय भी करेंगे।

इसके लिए आपको चाहिए- सिर्फ आप और बच्चे

कैसे खेलें?

  • इस गेम की शुरूआत सभी प्लेयर्स अपनी उंगली से थपकी मारकर या ताली बजाकर कर सकते हैं (जैसे दो बार थपकी या एक बार ताली बजाएं)।
  • अब अगले प्लेयर को भी उसी पैटर्न में करना है और साथ ही अपना पैटर्न भी जोड़ देना है।
  • सभी प्लेयर्स को बारी-बारी से सब पैटर्न्स दोहराने हैं और उसमें आगे अपना पैटर्न भी जोड़ देना है।
  • इसमें जो प्लेयर भूलेगा या गलती करेगा वह गेम से बाहर हो जाएगा और अंत में बचने वाला प्लेयर जीत जाएगा।

मेमोरी एक्सपेरिमेंट

इस गेम को आप परिवार के साथ भी खेल सकते हैं और इसमें कुछ चीजें साइंटिफिक भी हैं इसलिए यह गेम बड़े बच्चों के लिए सही है।

इसके लिए आपको क्या चाहिए- पेपर और क्रेयॉन्स

कैसे खेलें?

  • पहले आप हर एक प्लेयर को एक पेपर और एक क्रेयॉन दें।
  • आप 10 नाउन्स यानी संज्ञाओं की लिस्ट पढ़ें (नाम, जगह या चीजें)।
  • कुछ देर इंतजार करें और फिर हर बच्चे को जितने भी नाम याद हैं वे सब दोहराने हैं।
  • आप 10 अलग-अलग नाउन्स की लिस्ट पढ़ें।
  • बच्चों से कहें कि उन्हें जो भी याद है उसका चित्र बनाएं।
  • बच्चों से कहें कि वे 10 नाम लिखें।
  • अंत में आप कंपेयर कर सकते हैं कि बच्चों को ड्रॉ करके याद रहता है या नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।