घर से लाखो की नगदी व 15 तोले सोना चोरी करने के मामले में 2 आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: घर से लाखो की नगदी व 15 तोले सोना चोरी करने के मामले में 2 आरोपी काबू

आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में हरियाणा , पंजाब व राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद रहा है | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में घर से 2.5 लाख रुपए और 15 तोले सोना चोरी करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 2 आरोपियो को काबू किया गया है। प्रैस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए एसपी उपासना ने बताया कि हुड्डा सेक्टर 19 निवासी हरदीप की शिकायत अनुसार 8 मार्च की दोपहर जब वह अपने परिवार सहित शिव मंदिर में गया हुआ था। करीब आधे घंटे बाद घर वापिस आये तो मेन गेट का ताला खुला हुआ था, घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 तोले सोना, 2.5 लाख नकदी , उसकी पत्नी का पर्स चुरा ले गए।

जिस बारे थाना सिविल लाइन कैथल में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा शुक्रवार को नरवाना से आरोपी मंदीप उर्फ मैंडी पुत्र रघबीर सिह निवासी नरवाना जिला जींद, सुखमेन्द्र पुत्र सुरत सिहं निवासी गार्डन कॉलोनी श्री मुक्तसर साहिब पंजाब को काबू कर लिया गया। Kaithal News

एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर सिल्वर रंग , 2 तोले सोना, काफी मात्रा में अलग -2 राज्यों से जारी गाड़ियों की नम्बर प्लेट व फर्जी आर .सी , मुक्तसर ( पंजाब ) कोर्ट की कई फर्जी स्टैम्प बरामद की गई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के अतिरिक्त उपरोक्त घटना क्रम को अंजाम देने वाला इनका एक सह आरोपी की गिरफ्तारी अभी पेंडिंग है। जो सुखमेन्द्र तीनों में मुख्य आरोपी है जो घटना का मास्टर माईंड है । पूर्व में काफी आपराधिक मामलों में हरियाणा , पंजाब व राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद रहा है । आरोपियों द्वारा इसके अलावा फतेहाबाद में भी इसी प्रकार की वारदात करने की बात को स्वीकार किया है । दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस तरह देते थे घटना को अंजाम | Kaithal News

आरोपी अक्सर पोस एरिया में उन मकानों को टारगेट करते थे जिन पर बहार ताला लगा दिखाई पडे। घर पर लगे तालों को तोड़ने में आरोपीगण काफी अभयस्त हैं जिसके लिये उन्होंने अलग से लोहे की रोड तैयार करवाई हैं । घटना के समय एक आरोपी गाडी में रहता तथा अन्य मकान का ताला तोड़कर मकान के अन्दर घुसते थे । घटना के समय आरोपी अपने पास देशी पिस्तौल भी रखते थे ताकि जरुरत पडने पर इसका प्रयोग किया जा सके। कोर्ट की फर्जी स्टैम्पों का प्रयोग फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने में किया जाता था। Kaithal News

ताकि फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी आर सी वाली गाड़ी की पुलिस चेकिंग के दौरान इसका प्रयोग किया जा सके । घटना क्रम को अंजाम देते वक्त आरोपीगण घटना में प्रयोग अपनी स्विफ्ट गाडी पर सेम कलर मॉडल की गाडी की फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते थे ताकि कहीं सीसीटीवी फुटेज में नम्बर आने पर पुलिस गलत नम्बर की गाडी के पीछे भागे।

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Elections 2024 Date Live: चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे लोकसभा चुना…