गुरू नगरी को सजदा

GuruNagari sachkahoon

GuruNagari sachkahoonसफाई महा अभियान में साध-संगत की पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर असीम श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत भाव देखने को मिला। सफाई के महायज्ञ में आहूति डालने के बाद साध-संगत ने साउथ सिटी-2 स्थित नामचर्चा (GuruNagari) घर पर सजदा किया। इस दौरान सतगुरु के प्रति उनका प्रेम भाव वैराग्य के रूप में उनकी आँखों में अश्रुओं के रूप नजर आया।

इन सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी हमारे लिए भगवान हैं, उन्होंने हमारे दुखों को दूर करके हमारे घरों को खुशियों से महकाया है। हम जितने उनके उपकार गाएं कम हैं। बता दें कि पूज्य गुरु जी ने हाल ही में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक गुरुग्राम (GuruNagari) में 21 दिन निवास किया था। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के चरण स्पर्श प्राप्त इस धरा को आज सजदा करने के लिए सफाई महा अभियान चलाया।

Sahibzadi Sister Honeypreet Insan sachkahoonसफाई महाअभियान में बहन हनीप्रीत इन्सां ने भी लिया हिस्सा

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने गुरुग्राम (GuruNagari) में 21 दिन तक स्टे किया। इस धरती को सजदा करने के लिए चलाए गए सफाई महा अभियान में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। सभी को इसी तरह मानवता भलाई के अभियानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।