कोविड वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ दूसरे नम्बर पर, 74376 के लगी वैक्सीन

Vaccination In Hanumangarh

शुक्रवार देर रात तक चला वैक्सीनेशन, जिले में साढ़े 15 लाख को लगी डोज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन में जिला अभी भी दूसरे नम्बर पर है। जिले को शुक्रवार चले वैक्सीनेशन में जिले के 74376 नागरिकों को कोविशील्ड की डोज लगाई गई। 353 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण देर रात तक चला। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले के नागरिक उत्साहित होकर टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को देर रात तक हुआ वैक्सीनेशन इस बात का प्रमाण है। जिले को मिली कोविशील्ड की एक लाख डोज में से शुक्रवार को 74376 नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई।

सातों ब्लॉक में वैक्सीनेशन टीम टीकाकरण स्थल पर रहकर आमजन को प्रथम व द्वितीय लगाती रही। स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, पार्षदों सहित आमजन ने भी अपने परिचितों को वैक्सीनेशन के लिए लेकर आए। चिकित्साकर्मियों ने भी कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाने वालों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया। व्यापारी वर्ग भी शाम को अपने कार्य के बाद वैक्सीनेशन स्थल पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। शुकवार को हुए वैक्सीनेशन में 47049 नागरिकों ने प्रथम डोज एवं 27327 नागरिकों ने कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगवाई। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ जिला अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार है। जिले में अब तक 15 लाख 55 हजार 197 नागरिकों ने वैक्सीनेशन लगवा ली है।

इनमें 11 लाख 58 हजार 847 नागरिकों ने प्रथम डोज एवं 3 लाख 96 हजार 350 नागरिकों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। जिले में अब तकि 86.9 प्रतिशत लोगों ने प्रथम डोज एवं 28.7 लोगों ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवा ली है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान पर सीकर, तीसरे स्थान पर जयपुर-द्वितीय, चौथे स्थान पर झुंझनूं एवं पांचवें स्थान पर अजमेर जिला है।

वैक्सीनेशन में संगरिया सबसे आगे

आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में कई ब्लॉक अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें संगरिया ब्लॉक सबसे अच्छा कार्य कर रहा है। संगरिया में 95.51 प्रतिशत नागरिकों का प्रथम डोज एवं 36.02 प्रतिशत नागरिकों ने द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन करवा लिया है। इसी प्रकार दूसरे नम्बर खण्ड रावतसर के 94.31 प्रतिशत लोगों ने प्रथम डोज एवं 33.49 प्रतिशत लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया है। उन्होंने बताया कि आमजन धीरे-धीरे टीकाकृत हो रहे हैं और बहुत जल्द हम पूरे हनुमानगढ़वासियों को कोविड वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित कर देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।