हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा: चलेगी स्पेशल बसें

Haryana Police Recruitment Exam sachkahoon

प्रात: कालीन व सायं कालीन शिफ्ट के लिए की गई बसों की व्यवस्था

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आगामी 1 व 2 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाली हरियाणा पुलिस पुरूष कांस्टेबल परीक्षाओं के लिए सरसा डिपो से स्पेशल बसें चलाई जाएगी। ताकि परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरसा डिपो से करनाल, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, अंबाला, फरीदाबाद व गुरुग्राम के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएगी। पुरूष अभ्यार्थियों को प्रात: कालीन व सायं कालीन शिफ्ट के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

बुकिंग का कार्य शुरू

हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा हरियाणा पुलिस पुरूष कांस्टेबल परीक्षा के लिए चलने वाली बसों की बुकिंग की जाएगी। बुकिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इन बसों में सीट बुक करवाने के लिए अभ्यार्थियों द्वारा दो दिन पहले सरसा कार्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बसें अपने गंतव्य स्थान के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले सामान्य बस संस्थानों में पहुंचा दी जाएगी तथा पेपर समाप्त होने के एक घंटे उपरांत सामान्य बस संस्थन से वापस सरसा के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी जा सकते हैं। इसके लिए पहले ही सीट नंबर अलाट कर दिये जाएंगे। ये सभी बसें नान स्टाप जाएंगी।

नान स्टाप जाएगी बसें

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1 व 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए रोडवेज द्वारा 25 विशेष बसें चलाई जाएगी। शुक्रवार से बसों में सीट अलाट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। सभी बसें नान स्टाप जाएगी और परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटे पहले तक निर्धारित जिले के बस स्टेंड में पहुंच जाएगी। परीक्षा समाप्ति के बाद भी एक घंटे बाद ये बसें सरसा के लिए वापस चलेंगी।

‘‘रोडवेज महाप्रबंधक केआर कौशल ने बताया कि आगामी 1 नवंबर व 2 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा पुलिस पुरूष कांस्टेबल परीक्षाओं के लिए सरसा रोडवेज प्रबंधन द्वारा विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 25 स्पेशल बसें रिजर्व रखी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।