दिवाली मिलन समारोह में हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Farmer knows how to teach a lesson to persecutors Bhupinder Hooda

आदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी की बड़ी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि 2024 में हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विदाई तय है, क्योंकि प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से दुखी है। उन्होंने कहा, ‘आज आलम यह है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है। टीचर्स भर्ती करने की बजाय सरकार स्कूलों को बंद कर रही है। रोजगार देने की बजाय नौकरियों को खत्म किया जा रहा है। जेपी ने इस मौके पर बीर सिंह दलाल ने भाजपा छोड़कर आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की। इनके अलावा इनेलो छोड़कर रवींद्र झांगू, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ, आदमपुर के प्रधान दीपक झांगू, मुंशी राम झांगू, मुंशी राम मेहरा, संजीव गोदारा, महेंद्र गोदारा, बुधराम गोदारा, जगतपाल भादू, मेनपाल बेनीवाल, लक्ष्मी नारायण, महावीर कुंट, धर्मबीर झांगू, देवेंद्र राव नंबरदार समेत सैंकड़ों लोगों ने भी अपने परिवारों समेत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

आज किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा

हुड्डा ने कहा कि आज न किसानों को फसलों का भाव मिल रहा है, न बच्चों को वजीफा और न ही बुजुर्गों को पेंशन, इसलिए जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है और बदलाव की यह शुरूआत आदमपुर से होगी। आदमपुर के लोग इस बार एक वोट से दो विधायक चुनेंगे, एक जयप्रकाश जेपी और दूसरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा। वह एकबार जिसका हाथ पकड़ लेते हैं, कभी नहीं छोड़ते और वह यहां आदमपुर का हाथ पकड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश के रूप में आदमपुर को एक ऐसा विधायक मिलेगा जो विधानसभा में जनता की आवाज उठाने के लिए जाना जाता है, जबकि इससे पहले यहां से जो विधायक थे, उन्होंने न बतौर विधायक और न ही बतौर सांसद कभी जनता की आवाज संसद या विधानसभा में उठाई।

बिश्नोई ने कांग्रेस से बगावत कर दी

हुड्डा आज मंडी में आयोजित दिवाली मिलन समारोह (राम-रमी कार्यक्रम) में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उपस्थित भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने तमाम कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वोटिंग वाले दिन तक किसी को चैन से नहीं बैठना है, ‘जागू रहो, लागू रहो’, कांग्रेस की जीत तय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कुलदीप बिश्नोई को प्रवासी पक्षी करार दिया और उनसे पूछा कि आदमपुर की जनता श्री बिश्नोई से मिलने लंदन कैसे जाएगी। उदयभान ने याद दिलाया कि जब बिश्नोई को कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया था, तो उन्होंने उन्हें को बधाई दी थी, लेकिन जब वह खुद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो बिश्नोई ने कांग्रेस से बगावत कर दी। यह उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दशार्ता है। इसलिए आदमपुर की जनता के पास उपचुनाव में ऐसी मानसिकता के व्यक्ति को सबक सिखाने का मौका है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जयप्रकाश (जेपी) ने हुड्डा सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि हुड्डा कार्यकाल के दौरान आदमपुर में 17 वाटर वर्क्स, आईटीआई, दो मॉडल गांव, सड़कें, गलियां, बालसमंद को तहसील बनाने और हजारों नौकरियां देने जैसे अनेक कार्य हुए। उस सरकार के दौरान हिसार में यूनिवर्सिटी और थर्मल पावर प्लांट जैसी सौगात मिलीं। भविष्य में भी हुड्डा सरकार बनने पर आदमपुर में विकास कार्यों की झड़ी लगाई जाएगी और हल्के की बदहाली को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है, अगर हिम्मत है तो कुलदीप बिश्नोई खट्टर सरकार के काम गिनवाकर वोट मांगें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।