रोहतक सफाई महा अभियान को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह

Rohtak Cleanliness Campaign sachkahoon

3 अप्रैल को सुबह 9 बजे मुख्य डाकघर रोहतक से होगा शुभारंभ

  • तैयारियों में जुटी साध-संगत, विभिन्न जोनों में बांटा पूरा शहर

सरसा/रोहतक। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर रोहतक को स्वच्छता (Rohtak Cleanliness Campaign) की सौगात देने जा रही है। डेरा सच्चा सौदा के पावन स्थापना माह की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार चलाए जा रहे सफाई महा अभियान की तैयारियों को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

अभियान को लेकर साध-संगत की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेवादारों ने साफ-सफाई के सामान व औजार आदि की तैयारी कर ली है और वाहनों के लिए बुकिंग लगातार जारी है। बता दें कि इससे पहले पूज्य गुरू जी के पावन सान्निध्य में 13 फरवरी 2013 को रोहतक शहर को 3 लाख सेवादारों द्वारा मात्र 3 घंटे में चकाचक चमका दिया गया था।

उपरोक्त जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता संदीप कौर इन्सां व एडवोकेट जितेन्द्र खुराना इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान के तहत पूरे रोहतक (Rohtak Cleanliness Campaign) शहर को अलग-अलग जोनों में बांटा गया है। इन जोनों को आगे सब जोनों में विभाजित किया गया है। हर जोन में राज्यवार साध-संगत की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

इस अभियान की शुरूआत 3 अप्रैल सुबह 9 बजे जिला मुख्य डाक घर से की जाएगी। इस दौरान साफ-सफाई के लिए साध-संगत झाडू, तसल्ले, कस्सी, दराती आदि सामान स्वयं लेकर पहुंचेगी। इसके साथ ही साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर हर जोन में प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों की टीमें अपनी सेवाएं देंगी।

गौरतलब है पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 9वें रूहानी पत्र में साध-संगत की इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट से इस संबंध में प्रशासन से मंजूरी लेने के वचन फरमाए थे। जिस पर डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट द्वारा रोहतक जिला प्रशासन (Rohtak Cleanliness Campaign) से सफाई महा अभियान को लेकर मंजूरी ली गई।

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.), श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश के बड़े शहरों में 33 सफाई महा अभियान चला चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।