दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में 7 जवान शहीद

IED Blast, Dantewada, Jawans, Indian Army

दंतेवाड़ा:

नक्सलियों ने कोंटा इलाके में मुख्यमंत्री रमन सिंह की सभा से 2 दिन पहले सर्चिंग पर निकले छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों पर हमला किया। रविवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए। हमले में कुल 7 जवान शहीद हुए हैं।

इनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जवानों पर फायरिंग की और उनके हथियार लूटकर ले गए। रोड पर धमाके के लिए करीब 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलियों में जवानों से आमने-सामने लड़ने की ताकत नहीं है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के 6 जवान हुए शहीद

शहीद जवानों में हेड कॉन्स्टेबल रामकुमार यादव, कॉन्स्टेबल टीकेश्वर ध्रुव, कॉन्स्टेबल राजेश सिंह, कॉन्स्टेबल वरिन्द्र नाथ, कॉन्स्टेबल सालीगराम और कॉन्स्टेबल विक्रम यादव, कॉन्स्टेबल अर्जुन राजवर शामिल हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।