पलवल में दो अस्पतालों पर आयकर की छापेमारी

Income Tax
Income Tax Slabs FY 2024-25: अपनी आय के आधार पर देखें, आपको कितना टैक्स भरना पड़ेगा!

-एपेक्स और सचिन हॉस्पीटल में सुबह से जांच जारी, डॉक्टरों के आवास भी खंगाले

पलवल (सच कहूँ न्यूज)। पलवल में नेशनल हाईवे स्थित एपेक्स अस्पताल और पंचवटी चौक स्थित सचिन अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापेमारी से हड़कंप मच गया। बुधवार को सुबह आठ बजे आयकर विभाग की 2-2 टीमें अस्पताल में कागजों की जांच में लगी हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अस्पताल में आवाजाही बंद कर दी और एक-एक व्यक्ति को तलाशी लेने के बाद ही अंदर-बाहर जाने दिया। दोनों अस्पतालों में बुधवार सुबह अस्पताल के प्रवेश द्वारों पर जब मरीजों का आना-जाना रहता है, उन्हें बंद करके पुलिस का पहरा लगा दिया गया। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा गया कि अस्पताल में भर्ती या आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अधिकारी कागजों की जांच पड़ताल करने में जुटे रहे और डॉक्टर मरीजों को चैक करते रहे। कार्रवाई के बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। उनका कहना था कि कार्रवाई पूरी होने पर जानकारी साझा की जाएगी।

कंप्यूटर से कैश काउंटर तक जांच

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है और बहुत सारे दस्तावेज आयकर विभाग ने अपने कब्जे में लिए हुए थे। टीम ने कम्प्यूटरों को भी खंगाला और कैश काउंटर को भी चैक किया। मरीजों को पक्के या कच्चे बिल दिए जाने के बारे में भी पूछताछ की।

अस्पताल में बने आवासों को भी खंगाला

एपेक्स अस्पताल के डॉ. अभिषेक जैन अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर ही रहते है और सचिन अस्पताल के डॉ. सचिव हुडा सेक्टर-दो में रहते है। दोनों के निवास पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। एपेक्स अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक जैन और सचिन अस्पताल के डॉक्टर सचिन गुप्ता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उपरोक्त सभी स्थानों पर रेड की कार्यवाही अभी भी जारी है और इनकम टैक्स की टीम सभी स्थानों पर मौजूद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।