बिरला स्कूल में मनाया आजादी का पर्व धूमधाम से

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक रोड पर स्थित बिरला स्कूल (Birla School) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्रपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय में उपस्थित चारों सदनों के विद्यार्थी गणों ने बैंड के साथ मार्च पास करते हुए तिरंगे को सलामी दी। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उन वीर सपूतों को याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था। Kharkhoda News

पूरा देश आज उनके प्रति नतमस्तक है इस गौरवमय मौके पर ध्वजारोहण करना एक विशेष अनुभूति होती है ।उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ,चंद्रशेखर आजाद आदि हजारों बलिदानों को देश हमेशा याद करता रहेगा। महात्मा गांधी , श्याम प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव अंबेडकर आदि अनेक राष्ट्र भक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर बॉक्सिंग और कराटे जैसे खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुती दी। Kharkhoda News

विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी गीत पर थिरक जहां भारत में अपने हरियाणा प्रांत की शोभा को दर्शाया उपस्थित सभी सदस्यों का मन भी मोह लिया। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस गंभीर विषय का प्रस्तुतीकरण विद्यालय के पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों ने एक नाटक और उसी में समाहित एक गीत के माध्यम से इतने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया कि देखने वाले सभी सदस्य उनके इस प्रयास को देखकर हैरान रह गए। नन्हे बच्चों ने भी आजादी के गीतों पर थिरक कर स्वतंत्रता के प्रति अपनी वह भावनाएं व्यक्त की जिसे देखकर सभी ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली। मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्रपाल सिंह अहलावत ने समस्त स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया कि विद्यालय में उन्हें आमंत्रित कर ऐसा शानदार कार्यक्रम साक्षात देखने का अवसर प्रदान किया। Kharkhoda News

Kharkhoda News

कप्तान सिंह खोखर ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और आज के विद्यार्थी कल के अच्छे खिलाड़ी भी बन सकते हैं उन्होंने बताया कि खेल वह मंच है जहां पर कोई भी विद्यार्थी अपना करियर आसानी से लेकिन मेहनत से बना सकता है l मुख्य अतिथियों के आभार व्यक्त करने के पश्चात नर्सरी कक्षा के बच्चों ने विविध रूप धारण करें अपने एक गीत के माध्यम से सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का मनोरंजन किया नन्हे नन्हे बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से सारे विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान कर दिया। विद्यालय निदेशक प्रवीण डगर ने सभी मुख्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया जो वे अपना कीमती समय निकालकर विद्यालय आए और बच्चों का हौसला बढ़ाया। Kharkhoda News

स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने भी मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया और विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा की बिरला स्कूल आज खेल और शिक्षा दोनों ही क्षेत्र में अपनी अमित पहचान बना रहा है तो वह केवल अध्यापकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है उन्होंने नेशन्स फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट अभियान के तहत हर बच्चे को अपने घर तिरंगा लहराने का संदेश भी दिया इस अवसर पर कोच श्रवण कुमार, कप्तान सिंह खोखर, स्कूल चेयरमैन कुलदीप पहलवान उपस्थित रहे। दूसरी और थाना खुर्द गांव में स्थित दा स्टेनफोर्ड स्कूल में आजादी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल