महंगाई ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड: कांग्रेस

randeep surjewala

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई लगातार लोगों पर कहर बरपा रही है और इस बार नवंबर में थोक महंगाई ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा कि वह महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल हो रही है और जनता को राहत देने की बजाय टैक्स लगाकर लूट रही है।

सुरजेवाला ने कहा “रिकॉर्ड बेरोजगारी और घटती आमदनी के बीच महंगाई लगातार कहर बरपा रही है। जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई 6.01 प्रतिशत, खाद्य वस्तुओं की महंगाई 10.3 प्रतिशत हो गई। जबकि नवंबर 2021 में ही थोक महंगाई दर ने 14.23प्रतिशत के साथ 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। फिर भी टैक्स लूट जारी रहेगी।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें महंगाई में इजाफे को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है।

जनवरी 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 6.01 के सात महीनों में उच्चतम स्तर पर

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2022 में 6.01 प्रतिशत रही जो इसका पिछले महीने की सीपीआई मुद्रास्फीति सात महीनों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.66 प्रतिशत और जनवरी 2021 में 4.06 थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इससे पहले आज ही कहा था कि इसके लगभग 6.00 प्रतिशत अंक के आसपास आने की संभावना है जो रिजर्व बैंक के अनुमानों के अनुरूप है। उन्होंने कहा था कि पिछली तिमाही में महंगाई दर में तेजी का मुख्य कारण प्रतिकूल तुलनात्मक आधार का प्रभाव था। आरबीआई का अनुमान है कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी। जनवरी 2022 में खाद्य तेलों, मांस मछली तथा ईंधन-बिजली की दरों के मंहगा होने से खाद्य वर्ग की खुदरा मुद्रास्फीति 5.43 प्रतिशत रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।