अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Udhampur Blast Case

रोहतक, झज्जर व दिल्ली में वारदातों को दिया अंजाम

आरोपियों से 12 मोटरसाइकिल और 1 एक्टिवा बरामद

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने वाहन चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वाहन चोरी की 13 व स्नैचिंग की एक वारदात का खुलासा हुआ है।

एवीटी स्टाफ प्रभारी गोर्धन सिंह ने बताया कि शहर में सक्रिय हो रहे वाहन चोरी की गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए सहायक उपनिरीक्षक बलजीत चाहर के नेतृत्व में एवीटी स्टाफ की टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए वाहन चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों विकास उर्फ अजगर निवासी जगदीश कॉलोनी रोहतक, गुलशन निवासी रामनगर व संदीप उर्फ सन्नी निवासी बेरी गेट जिला झज्जर हाल चिन्योट कॉलोनी को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 12, एक्टिवा चोरी व स्नैचिंग की एक-एक वारदात सहित कुल 14 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने 11 वारदातें रोहतक में, एक वारदात झज्जर में व दो वारदातें दिल्ली में कर रखी है। आरोपियों से थाना सिविल लाईन की चार, पीजीआईएमएस की दो, शिवाजी कॉलोनी की एक व अर्बन एस्टेट की चार वारदातें हल हुई है।

आरोपियों से 12 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद कर ली गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।