9 से 11 जुलाई के बीच हो सकती है बरसात

Rain-Alert

गर्मी ने छुड़ाए पसीने, लोग परेशान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कुछ इलाकों में लू का प्रकोप बना हुआ है तथा वीरवार तक जारी रहने के आसार हैं। उसके बाद बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में लू का प्रकोप वीरवार तक बने रहने की संभावना है तथा उसके बाद कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। नौ जुलाई से 11 जुलाई तक बारिश हो सकती है तथा कहीं-कहीं गर्जन व अंधड के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है।

गुडगांव का पारा 44 डिग्री रहा तथा लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा। नारनौल 42 डिग्री, रोहतक, हिसार, भिवानी 40 डिग्री, सरसा 41 डिग्री, बठिंडा 40 डिग्री रहा। चंडीगढ़ तथा इसके आसपास दिन भर चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल रहे तथा दिन में पारा 40 डिग्री के पार रहा। अंबाला का पारा 40 डिग्री, करनाल 39 डिग्री, गुरदासपुर 38 डिग्री रहा। भीषण गर्मी से पेड पौधे सूखने लगे हैं तथा सब्जी उत्पादक किसानों को भी नुकसान हो रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।