जयपुर: जासूसी मामले में जेल में बंद पाक कैदी की हत्या

Jaipur: Jailed murderer in jail for spying case

टीवी की आवाज धीमी करने को लेकर हुआ था विवाद

जयपुर जासूसी के मामले में यहां की सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तानी नागरिक शाकिर उल उर्फ मोहम्मद हनीफ की बुधवार को (Jaipur: Jailed murderer in jail for spying case) हत्या कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई। चार कैदियों ने वारदात को अंजाम दिया। टीवी की आवाज को कम करने को लेकर विवाद हुआ था।

एडिशनल एसपी लक्ष्मण गौड़ ने बताया- पत्थर से कुचलकर की गई शाकिर की हत्या

इससे पहले शाकिर की मौत की सूचना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।। सूत्रों के मुताबिक, (Jaipur: Jailed murderer in jail for spying case) शाकिर को सिमी के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह 2001 से जेल में बंद था। जयपुर की सेंट्रल जेल में विभिन्न मामलों में पाकिस्तान के पांच कैदी बंद है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।