सचिव संभालेंगे कमजोर कड़ी वाली 53 विधानसभा सीट

Jaipur News
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष की संयुक्त बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा

प्रदेश कार्यकारिणी का निर्देश, 7 दिन में बनाओ जिला कार्यकारिणी | Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष की संयुक्त बैठक प्रदेश मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्थान प्रभारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन भी शामिल हुये। Jaipur News

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संगठन के कार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है इसलिये बिना समय गवाये सभी लोग अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लग जायें। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से कहा कि सात दिवस में कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कमेटी को भिजवायें। सभी जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से सलाह लेकर संगठन एवं पार्टी के लिये निष्ठावान लोगों को कार्यकारिणी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष् अगले तीन दिन में अपने-अपने जिलों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक बुलाकर ब्लॉक, मण्डल, बूथ एवं ग्राम पंचायत स्तर तक की कार्यकारिणी सदस्यों से सम्पर्क करें। Jaipur News

जिला कमेटी की बैठक में सभी पार्षद, मण्डल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, सहकारी समितियों के अध्यक्ष को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिये नये दायित्व तय किये जा रहे हैं जिसके तहत उपाध्यक्ष सम्भाग स्तर पर, महासचिव जिला स्तर पर एवं सचिव विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्ष को पुरूस्कृत किया जायेगा। राजस्थान के 53 विधानसभा क्षेत्र जहॉं पिछले तीन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उन विधानसभा क्षेत्रों में विशेष दायित्व प्रदेश सचिवों को प्रदान किये जायेंगे जो कि अपने क्षेत्राधिकार वाले निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती एवं विधानसभा चुनावों में विजय के लिये कार्य करेंगे। Jaipur News

डोटासरा ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रदत्त दायित्वों के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन वाट्सएप ग्रुप में जो पदाधिकारी सूचना नहीं देगा उसे निष्क्रिय माना जाकर हटा दिया जायेगा। राजस्थान के 13 जिले जो कि ईआरसीपी परियोजना से लाभान्वित होंगे उनमें सामाजिक संगठनों को साथ लेकर गॉंव-गॉंव, ढाणी-ढाणी जाकर प्रभारी पदाधिकारी कार्य करेंगे। आने वाले समय में इन जिलों में भाजपा की केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के विरूद्ध बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जायेगा। पार्टी की गाईडलाईन अथवा विचारधारा के विरूद्ध कार्य करने वाले कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, तुरन्त उन्हें पद से हटा दिया जायेगा।

बैठक को राजस्थान प्रभारी ने कहा कि 17 अथवा 18 अगस्त को पुन: प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित होगी। जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी पदाधिकारी नवीन जिम्मेदारी को निभाते हुये पार्टी की सेवा कर आगे बढ़ें। पीसीसी के अधिवेशन में पीसीसी डेलीगेटस् प्रस्ताव पारित कर सरकार को सौंपे जिसके आधार पर सरकार की नीतियों का निर्माण हो। पीसीसी एवं एआईसीसी डेलीगेटस् पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में जनता से मिले फीडबैक एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं की जानकारी प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को दी जा सकती है। बैठक को सहप्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– संस्कृत के बढ़ावे को खोले जा रहे 20 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय