संस्कृत के बढ़ावे को खोले जा रहे 20 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय

Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज कल

200 पदों का होगा सृजन | Ashok Gehlot

जयपुर। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 नवीन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महाविद्यालय संचालन के लिए 200 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रत्येक राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय हेतु प्राचार्य शास्त्री का एक पद, सहायक आचार्य के 5 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक, कनिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद (कुल 10 पद) सृजित किया जाएगा। इस प्रकार 20 महाविद्यालयों के लिए कुल 200 पद सृजित किए जाएंगे।

चूरू एवं पाली जिले में खुलेंगे स्पोर्ट्स स्कूल

चूरू एवं पाली जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। प्रत्येक स्कूल में 8.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे। गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ी स्कूलों में कक्षा 6 से प्रवेश कर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे। वे यहां कक्षा 12वीं तक निरंतर पढ़ाई कर सकेंगे। उपयुक्त खेल वातावरण मिलने से उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।

यह भी पढ़ें:– भगवानगढ़ की धान मंडी में अमित शाह करेंगे किसान महा सम्मेलन को संबोधित