वाह क्या बात है: कोरोना महामारी जागरूकता को लेकर लवकेश इन्सां व शौर्य इन्सां सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के दौरान जागरूकता कैंपेन चलाकर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले सरसा के एमएसजी कांपलेक्स निवासी लवकेश इन्सां व शौर्य इन्सां को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सोमवार को जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अपने कार्यालय में बुलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रिकॉर्डधारी पिता-पुत्र की जोड़ी ने उपायुक्त को उनके द्वारा कोरोना काल में चलाए गए जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि कोविड काल में उन्होंने हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब में भी अलग-अलग जगह जाकर 22 जागरूकता कैपेंन चलाकर लोगों को महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया था। इसके अलावा हजारों लोगों को फ्री में मास्क भी बांटे थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पिता-पुत्र की जोड़ी को बधाई देते हुए कहा कि आपने समाज के लिए सराहनीय कार्य किया है। वहीं 17 मई को भी अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने भी लवकेश इन्सां, शौर्य इन्सां को सम्मानित किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।