मनप्रीत कौर बनी पंजाब की पहली महिला ड्रोन इंस्ट्रक्टर

Amloh News
मनप्रीत कौर बनी पंजाब की पहली महिला ड्रोन इंस्ट्रक्टर
  • अमलोह पहुंचने पर मौहल्लावासियों ने किया सम्मानित | Amloh News

अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। ‘हिम्मत ए मर्दां, मदद-ए-खुदा’ की कहावत को सच करते अमलोह के वार्ड नम्बर 12 की मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) पुत्री बलजीत सिंह ने पंजाब की पहली ड्रोन इंस्ट्रक्टर (First Female Drone Pilot) बनने का गौरव हासिल किया है। मनप्रीत के पिता बलजीत सिंह साईकिल रिपेयर का काम करते हैं और सीमित आमदन होन के बावजूद भी इन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी और मनप्रीत कौर की कुछ बनकर दिखाने की इच्छा व जज्बे ने आज उसे यह सम्मान दिलाया है, जिसके सम्मान में सोमवार को मौहल्ला निवासियों ने मनप्रीत कौर को विशेष तौर पर सम्मानित किया और इस खुशी को सांझा करते मौहल्ले में लड्डू बांटे गए। Amloh News

मनप्रीत कौर ने बताया कि वह डायरैक्टोरेट जनरल आॅफ सिवल एवीएशन में अपनी परीक्षा पास कर महिला ड्रोन इंस्ट्रक्टर बनी है और अब वह पुणे की एक कम्पनी में ड्रोन इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रही है, जिसके साथ ही वह विद्यार्थियों को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण भी दे रही है। मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) ने कहा कि वह आज जो कुछ भी है, अपने परिजनों की बदौलत ही है, मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी और हर तरह का सहयोग दिया है। (First Female Drone Pilot)

मनप्रीत ने बताया कि वह पंजाब की पहली महिला ड्रोन इंस्ट्रक्टर है। मेरा यह सपना मेरे माता-पिता का मेरे पर विश्वास और उनके द्वारा दिए गए हौंसले से ही संभव हुआ है। इस मौके रिटा. नहरी अधिकारी हरचन्द सिंह, हंसराज माही, प्रधान रणजीत सिंह बब्बू, हरविन्दर कौर, हरी सिंह, चरनजीत सिंह, जसवीर कौर, परमजीत कौर, अमनदीप कौर, कुलदीप सिंह, शिन्दरपाल सिंह बबी सिंह सहित अन्य मौजूद थे। First Female Drone Pilot

यह भी पढ़ें:– दोहरा हत्याकांड : 16 घंटों में एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार