मिलिए नरवाना की छह विषयों में एमए पास ‘वीनस चोपड़ा’ से

Venus-Chopra-Narwana

कड़ी मेहनत से खुद हासिल किया शिक्षा का मुकाम, अब बांट रही नि:खुल्क ज्ञान

बिंटू सिंह नरवाना। दिल में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस जुमले को असल जिंदगी में सच कर दिखाया है सरकारी स्कूल की प्राध्यापिका ‘वीनस चोपड़ा’ ने। नरवाना की रहने वाली वीनस की विद्यार्थी जीवन से ही इच्छा थी कि वह सरकारी नौकरी के द्वारा समाज को अपना योगदान दे। इस लक्ष्य को पाने के लिए उसने जी तोड़ मेहनत की। अंग्रेजी विषय में एमए, एएम फिल की उपाधि प्राप्त कर उसने नौकरी के लिए प्रयास किये पर फलीभूत नहीं हुए। लेकिन हिम्मत हारना उसके खून में नहीं था। अंग्रेजी के बाद वीनस ने हिन्दी, लोक प्रशासन, इतिहास, समाज शास्त्र व मनोविज्ञान में एमए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की। इसके अतिरिक्त उसने पीजीडीटी व पीजीडीसीए इत्यादि स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी हासिल किये। अब वह शिक्षा शास्त्र में सातवीं एमए कर रही है।

नौकरी के साथ जारी रखी अपनी पढ़ाई

वीनस का कहना है कि उसने शहर के एसडी महिला महाविद्यालय में अंग्रेजी प्राध्यापिका की नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए ये शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की। उसने 10 वर्ष यहां अध्यापन कार्य किया। उसके बाद उसने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में लिपिक के रूप में एक साल सरकारी नौकरी की। 2019 में वीनस शिक्षा विभाग में समाज शास्त्र की प्राध्यापिका के रूप में सरकारी सेवा में आई और वह कलायत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है।

नि:शुल्क दे रही एचटेट कोचिंग में अपनी सेवाएं

वीनस जहां ज्ञान को इकट्ठा करने में दिन-रात एक किए हुए है, वहीं उसे बांटने के भी बराबर प्रयास कर रही है। वह उन लड़कियों के लिए तारणहार है, जिन्होंने अपनी बीए या एमए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है। वह उनको अपने घर पर ही मार्ग-दर्शन देती है। इसके अतिरिक्त वह शहर में एक सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं के लिए संचालित नि:शुल्क एचटेट कोचिंग कक्षाओं में भी नि: स्वार्थ अपनी सेवाएं देती है।

कैथल प्रशासन ने ‘स्टार टीचर अवार्ड’ देकर किया सम्मानित

वीनस की काबिलियत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में उसे ऐजुसेट के लिए शिक्षण सामग्री के वीडियो बनाने का उत्तरदायित्व सौंपा। उसके द्वारा बनाये गये वीडियो को समस्त हरियाणा में प्रसारित किया गया व खूब सराहा गया। उसके योगदान के लिए कैथल प्रशासन ने उसे स्टार टीचर का अवार्ड देकर सम्मानित किया। वीनस अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र को अर्पित कर चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।