World Environment Day: साइकिल रैली के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Hanumangarh News
साइकिल रैली के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जिला मुख्यालय पर रन फॉर इनवायरनमेंट साइकिल रैली का आयोजन

World Environment Day: हनुमानगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला मुख्यालय पर रन फॉर इनवायरनमेंट साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई जो टाउन में भारत माता चौक होते हुए सेंट्रल पार्क पहुंची। इसी रूट से वापस शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचकर रैली समाप्त हुई। यह रैली वंदे गंगा अभियान के जल स्वावलंबन पखवाड़े अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा थी। Hanumangarh News

साइकिल रैली में जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी अमित सहू, विकास गुप्ता, जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई, एसडीएम मांगीलाल, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि, नागरिक, स्काउट गाइड के बच्चे शामिल हुए। एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने रैली को हरी झंडी दिखाई दी। इससे पहले जिला कलक्टर की ओर से उपस्थितजनों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि पूरे देश-प्रदेश में जल संरक्षण के लिए सरकार की ओर से वंदे गंगा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान गुरुवार से शुरू होगा। इससे एक दिन पहले जिला प्रशासन की जनजागृति के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे जल का संरक्षण करें ताकि आने वाली पीढ़ी व उनका भविष्य सुरक्षित रहे। अमित सहू ने कहा कि साइकिल चलाने के कई फायदे हैं। इससे पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। इसलिए साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। Hanumangarh News

Sub-Junior National Wushu Championship: हनुमानगढ़ के चार वुशू खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में …