तीसरी लहर की तैयारी करे मोदी सरकार, वैक्सीनेशन जरूरी, कांग्रेस-भाजपा में ना बटे : राहुल गांधी

Rahul Gandhi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना के मुुद्दे पर राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को कई सलाह दी। राहुल गांधी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना दूसरी लहर को लेकर आगाह किया था लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि पूरा देश को पता है कि तीसरी लहर आने वाली हे, लेकिन हम फिर से वही गलती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य चीजों की तैयारी जो दूसरी लहर में नहीं पाई थी, वो तीसरी लहर आने से पहले करनी होगी।

राहुल गांधी ने दिए 4 सुझाव

1. कोरोना पीड़ित को आर्थिक मदद दी जाए।
2. तीसरी लहर की हो तैयारी जिससे आम लोगों को कम हो परेशानी।
3. सरकार को मुआवजे की व्यवस्था दी जानी चाहिए।
4. जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें मद्द दी जाए।

राहुल गांधी का आरोप:- मनमोहन सिंह का उड़ाया था मजाक

राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा-कांग्रेस में ना बांटें, हर किसी को टीका लगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा व्हाइट पेपर सर्फ गलतियों को उजागर करने वाला है, अगर सरकार इसे अपना लेती है तो सरकार को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सलाह दी थी तो सरकार के मंत्रियों ने उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन दो महीने बाद वही सरकार को करना पड़ा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।