अभी-अभी Saint Dr. MSG ने Instagram पर भेजा ताजा वीडियो

saint dr msg

बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आज इंस्ट्राग्राम पर रील डाली है वीडियो में आप पूज्य गुरु जी द्वारा गाये गए भजन पर लोग कैसे नशा छोड़ रहे हैं, देख सकते हैं। आप इस पर क्लिक करके पूज्य गुरु जी का ताजा वीडियो देख सकते है…

https://www.instagram.com/reel/ClJZOfBvoGj/?igshid=MDM4ZDc5MmU%3D

msg

‘सृष्टि को बढ़ाने में, पेड़ पौधे लगाने में, पानी बचाने में अगर आप पैसा खर्च करें तो आने वाला समय सारे समाज के लिए सेव होगा’

सवाल: गुरु जी, मैंने पांच साल से दुकान की हुई है, लेकिन चल नहीं रही, गांव वाले कहते हैं कि इस जगह पर टोने टोटके हुए हैं, ये जगह बंधी हुई है, यहां काम नहीं चलेगा, क्या ऐसा होता है?

जवाब: बेटा, टोने-टोटके से कोई चीज बंधती होती, तो दुश्मन देश को बांध दो ना। सेना रखने की जरूरत ही नहीं, चक्कर ही नहीं पड़ेगा। तो ये सब पाखंडवाद है, ढोंग है। आप मेहनत करो, दिमाग में टेंशन बैठा ली है, कि ये बंधी हुई है, इसलिए आधा दिमाग तो वैसे ही फ्यूज हो गया। काम का तजुर्बा लेकर मेहनत करोगे तो जरूर चलेगी। मत पड़ो इन चक्करों में।

यह भी पढ़ें:– सामाजिक संस्थाओं और उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पूज्य गुरू जी को दिया सम्मान

सवाल: पापा जी, जो बाहर पढ़ते हैं बच्चे, या फैमिली से दूर रहते हैं वो क्या सायं 7 से 9 बजे तक फोन पर परिवार से बात कर सकते हैं?

जवाब: अच्छा, आगे पीछे टाइम नहीं मिलता आपको। चलो ऐसा है आपको लगता है कि वो मां-बाप से दूर हैं तो सिर्फ और सिर्फ मां-बाप से बात करनी है। बहाना हम से लेकर कहीं और ही न शुरू हो जाना, कि फोन तो खुल गया अब तो कर दो जो करना है, ठीक है सिर्फ मां और बाप से बात करना।

सवाल: गुरु जी, ध्यान केन्द्रित करते समय मुझे पसीना आने लगता है और शरीर सुन्न होने लगता है और मैं डर जाता हूँ। मार्ग दर्शन कीजिए?

जवाब: डरिए मत, ये लक्षण होते हैं जब हम सुन्न समाधि में जाते हैं। जो हमारे पवित्र धर्मों में लिखा है, उसमें जब हम जाते हैं राम का नाम लेते हुए तो ये पसीने आता है। और कई-कई बार शरीर सुन्न होने लगता है। किसी को फील होता है किसी को नहीं होता। तो ये अच्छे लक्षण भी हैं आप टेंशन मत लीजिए। अगर चलते-फिरते पसीना आने लगता हैं तो अच्छे लक्षण नहीं हैं, आप डॉक्टर को दिखाइये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।