ये धरती हमारे मुर्शिद की धरती है, हम इसे सजदा करते हैं: पूज्य गुरु जी

नवनिर्वाचित पंचायतों व गणमान्य लोगों ने की डेप्थ मुहिम की सराहना

  • पावन गुरुनगरी गांव श्री जलालआणा साहिब के शाह सतनाम जी स्टेडियम में उमड़ी साध-संगत
  • साध-संगत ने विशेष परिधानों में सज-धजकर खूब मनाई खुशियां
  • बहनों ने हाथों में दीयों की थाली लेकर पंजाबी संस्कृति से जुड़ी अनेक प्रस्तुतियां दी

ओढां। (सच कहूँ/राजू) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को ऑनलाइन गुरुकुल के तहत शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (यूपी) से पावन गुरुनगरी गांव श्री जलालआणा साहिब के शाह सतनाम जी स्टेडियम में बड़ी स्क्रीनों पर लाइव आकर साध-संगत को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजते हुए बड़ी संख्या में लोगों को बुराइयों व नशे से दूर कर उन्हें राम-नाम से जोड़ा। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों से बड़ी तादाद मेंं साध-संगत के अलावा क्षेत्र के अनेक गांवों से सैकड़ों की संख्या में नवनिर्वाचित पंचायतें व अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर राम-नाम का भरपूर लाभ उठाया और नवनिर्वाचित पंचायतों व गणमान्य लोगों ने पूज्य गुरु जी की नशों के खिलाफ शुरू की गई डेप्थ मुहिम की सराहना की और हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान स्टेडियम को सुंदर रंगोलियों व लड़ियों के माध्यम से सुंदर ढंग से सजाया गया था। साध-संगत ने विशेष परिधानों में सज-धजकर खूब खुशी मनाई। पूज्य गुरु जी ने जैसे ही लाइव आकर श्री जलालआणा साहिब की हाजिरी लगाई तो साध-संगत ने जोरदार नारे के साथ पूज्य गुरु जी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन सत्संग सुनने के लिए टोहाना में उमड़ी साध-संगत

गुरु जी टैम कड्ड के घर आओ….

इस कार्यक्रम में श्री जलालआणा साहिब के शाही परिवार से पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के साहिबजादे भाई सचखंडवासी रणजीत सिंह जी की धर्मपत्नी आदरणीय नछत्र कौर जी भी विशेष तौर पर पहुंचीं। पूज्य गुरु जी ने नछत्र कौर जी को पहचानते हुए फरमाया, की हाल है नछत्र कौरे बेटा। पूज्य गुरु जी ने सचखंडवासी रणजीत सिंह जी के बेटे जसविंद्र व भूपेंद्र के बारे भी पूछते हुए फरमाया कि बेटा सब ठीक हैं। जिस पर नछत्र कौर जी ने कहा कि पिता जी सब ठीक है, तुसीं टैम कड्ड के घर आओ जी। इस बात पर आप जी ने हामी भरते हुए कहा कि बेटा जरूर आएंगे। पूज्य पिता जी ने पावन वचन किए कि ये धरती हमारे मुर्शिद की धरती है। हम इसे सजदा करते हैं। वहीं श्री जलालआणा साहिब के नंबरदार राज सिंह ने भी आप जी से बातचीत की। इससे पूर्व?पूज्य गुरु जी ने राज सिंह का नाम लेते हुए फरमाया कि भाईयों की तरफ राज भी खड़ा है, बोलो बेटा। जिस पर राज सिंह ने पिता जी से कहा कि पिता जी पिंड च नशा बहोत वद रैया है तुसीं इक वारी गेड़ा मारो। इस बात पर आप जी ने फरमाया कि बेटा राम जी ने चाहा तो जरूर आएंगे।

गांव-गांव नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर नशों को जड़ से करें खत्म: पूज्य गुरु जी

पूज्य गुरु जी ने नवनिर्वाचित पंचायतों को आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर गांव-गांव से इसे जड़ से खत्म करने का प्रयास करें। ये नशे का देत्य तभी भागेगा जब सभी मिल-जुलकर प्रयास करेंगे। जिसके बाद ग्राम पंचायतों ने एक स्वर में कहा कि वे नशे के खिलाफ कदम उठाकर इस नशाविरोधी मुहिम को गति देंगे। कार्यक्रम के दौरान गांव ओढां से इकबाल सिंह इन्सां ने पूज्य गुुरु जी से बात करते हुए ‘तेरे नगर दीयां रुहां तेनूं सजदा करदियां ने’ गीत के माध्यम से सभी ग्रामवासियों की तरफ की हाजिरी लगाई। जिसके बाद पूज्य गुरु जी ने आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि बेटा हम दो लाइनों में ही सब समझ गए।

…जब पूज्य गुरु जी ने लीला सिंह को, लीला सिंह घोड़ीवाले के नाम से पुकारा

ऑनलाइन गुरुकुल के दौरान पूज्य गुरु जी ने श्री जलालआणा साहिब के मक्खन इन्सां, नंबरदार राज सिंह, लीला सिंह इन्सां व सुखराज सिंह इन्सां का नाम लेते हुए फरमाया कि बेटा हम एक-एक को पहचानते हैं। वहीं पूज्य गुरु जी ने लीला सिंह को लीला सिंह घोड़ीवाले के नाम से भी पुकारा। जिसके बाद लीला सिंह ने पूज्य गुरु जी से बात करते हुए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी आप अपने किए गए वायदे पर पूरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आप जी से 15 वर्ष पहले अगस्त महीने में सत्संग फरमाने की अर्ज की थी। लेकिन आप जी ने फरमाया कि नहीं भई नवंबर में करेंगे। इसलिए आप जी अपने वादे पर पूरे उतरे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों ने खड़े होकर नारा लगाया तो पिताजी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि बेटा नशे के खिलाफ एकजुट होते हुए इसे गांव-गांव से भगा दो।

आकर्षक ढंग से सजा स्टेडियम

इस लाइव सत्संग को लेकर पंडाल स्थल के अलावा पूरे स्टेडियम को बड़े-बड़े होर्डिंग, लड़ियोंं, झंडियों व रंगोलियों की सहायता से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, तो वहीं बेहद आकर्षक ढंग से भव्य रंगोली बनाई गई थी। इसके अलावा पूज्य पिताजी के स्वागत में ट्रैक्टरों को भी सजाकर खड़ा किया गया था। आप जी ने ट्रैक्टरों की भी हाजिरी लगाते हुए कहा कि सुंदर ढंग से ट्रैक्टर सजाए दिख रहे हैं। सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद। नामचर्चा में साध-संगत के लिए हलवे का स्पेशल प्रसाद बनाया गया था। स्टेडियम में बसों, कारों, मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों की अलग-अलग कतारें सुंदर दृश्य प्रस्तुत कर रहीं थीं। इस दौरान साध-संगत में काफी उत्साह देखा गया।

 

गुरु जी तुहाडे वासते मक्के दी रोटी, सरों का साग, ते चूरी ल्याये हां

बहनों की तरफ से श्री जलालआणा साहिब निवासी गुरप्रीत कौर इन्सां व चेतना इन्सां कालांवाली ने आप जी से बात करते हुए ‘मिलणों-गिलणों रह गै शहंशाह ला लए यूपी डेरे’ बोली डाली। इस दौरान बहनों ने पंजाबी परिधान में सजकर सिर पर जागो, हाथों में दीयों की थाली एवं पंजाबी संस्कृति से जुड़ी अनेक चीजें प्रस्तुत की। पूज्य गुरु जी ने सभी को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजकर सराबोर कर दिया। बहनों ने कहा कि आप जी 15 सालों बाद आप यहां आए हो। आप जी के लिए हम सरसों का साग, मक्के की रोटी, चूरी व गुड़ लेकर आर्इं हैं। आप जरूर
खा लेना। जिस पर आप जी ने कहा कि बेटा जरूर खाएंगे।

साध-संगत बोली: 15 साल बाद लगी गुरु नगरी में रौनक

कार्यक्रम में पहुंची बड़ी तादाद में साध-संगत खुद को गुरुनगरी गांव श्री जलालआणा साहिब मेंं पहुंचने पर सौभाग्यशाली मान रही थी। साध-संगत ने गुरु नगरी को झुककर सजदा करते हुए कहा कि 15 वर्ष बाद गुरु नगरी में रौनक लगी है। साध-संगत ने इसके लिए पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पाक पवित्र धरती को अपने पावन वचनों से और महका दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।