वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की फिलहाल नहीं जरुरत: डब्ल्यूएचओ

Indian Cough Syrup

वाशिंगटन (एजेंसी)। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कहा कि दुनिया में कहीं भी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की जरूरत नहीं है। डब्लूएचओ ने कहा कि सबसे पहले हमें दुनिया के गरीब देशों की आबादी को पूरी तरह वैक्सिन करने के बारे में सोचना चाहिए। इसके बाद ही अमीर देशों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के बारे में फैसला लेना चाहिए। डब्लूएचओं की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथ ने कहा कि कोविड-19 के ताजा आंकड़ों पर ध्यान देने के बाद हम इस बात को यकीन से कह सकते हैं कि फिलहाल बूस्टर डोज की कहीं भी जरूरत नहीं है। इसके लिए अभी रिसर्च करने की जरूरत है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 149 दिन के निचले स्तर पर

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 2517 बढ़कर 178212 हो गये हैं तथा 18,738 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3548196 हो गयी है जबकि 179 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 19049 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 215 घटकर 21292 रह गये हैं। राज्य में 22 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 37,061 हो गया है। राज्य में अब तक 2874839 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु सक्रिय मामलों की संख्या 142 घटकर 20083 रह गयी है तथा 31 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,610 हो गयी है। राज्य में 2539540 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 15944 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1967472 हो गयी है जबकि 13686 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 96 घटकर 9736 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,318 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1511558 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 6912 रह गए हैं, जबकि अब तक 3849 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 642865 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 63 घटकर 974 रह गये हैं। वहीं 989411 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13549 है।

पंजाब : सक्रिय मामले 2 बढ़कर 543 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583170 हो गयी है जबकि 16,345 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले पांच घटकर 175 हो गये हैं तथा अब तक 168705 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,071 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।