अब श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी ट्रेन

Train

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज स्पेशल रेलसेवा के स्थान पर अब श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस रेलसेवा के समय में भी कुछ परिवर्तन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन सांय 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगतानवाली, हिरनवाली, जोरकिया, हनुमानगढ़, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, ननवान, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ़, बोजावास, गुढ़ा केमला, कनीनाखास, दहिना जैनाबाद, रेवाडी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद पालम, दिल्ली कैंट एवं दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।