हमसे जुड़े

Follow us

9.7 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home कारोबार 1000 का नया न...

    1000 का नया नोट Comeback ! जानें आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा ?

    RBI
    1000 का नया नोट Comeback ! जानें आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा ?

    नई दिल्ली। 2000 का नोट बाजार से वापिस जा रहा है, आखिरकार वो (RBI) कहावत सच साबित हो गई है कि ‘नया नौ दिन पुराना सौ दिन’ आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने के बाद 2000 रुपये के नए नोट को जारी किया था। अब इसे 30 सितंबर तक बैंकों में डिपॉजिट करवाना होगा या बदलवाना होगा जोकि आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। 2000 रुपये का नोट बाजार से बाहर होने के कारण क्या 1000 के नोट की वापसी होगी?

    इस बारे में आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा| RBI

    बता दें कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बाजार से बाहर करने की पूरी तैयारी कर ली है। सभी बैंकों को भी गाइडलाइन जारी कर दी है और मीडिया को भी ब्रीफिंग दे दी है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या 1000 रुपये का नोट वापसी आ रहा है? तो इस बारे में आरबीआई गवर्नर ने बताया है कि 1000 रुपये के नोट को दोबारा से लाने की कोई प्लानिंग आरबीआई नहीं कर रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या 1,000 रुपए के नोटों को फिर से सिस्टम में लाने की संभावना है तो शक्तिकांत दास ने जवाब में कहा कि यह सब अटकलें हैं, अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

    आरबीआई गवर्नर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए (RBI)  यह भी कहा कि किसी को भी अपने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है, बैंकों में भीड़ लगाने का कोई कारण नहीं है, आपके पास नोट बदलवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय है यानि चार महीने हैं। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट को बंद करने का असर इकोनॉमी पर काफी कम पड़ेगा। 2,000 रुपये के नोट सकूर्लेशन मौजूद कुल करेंसी का महज 10.8 फीसदी हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here