भारत में होने वाली एनएसए-स्तरीय बैठक में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के मुद्दे पर 10 नवंबर को होने वाली एनएसए-स्तरीय क्षेत्रीय बैठक के लिए भारत नहीं जाएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान जब यूसुफ से यह पूछा गया कि क्या वह भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा बुलाई जा रही बैठक के लिए भारत आएंगे, तब इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा, ‘शांति भंग करने वाला कभी शांति बनाने वाला नहीं हो सकता है। भारत ने 10 नवंबर की बैठक में भाग लेने के लिए पांच क्षेत्रीय देशों- रूस, पाकिस्तान, चीन, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान को आमंत्रित किया गया है।

भारत ने दिया था न्यौता

अफगानिस्?तान की स्थिति पर द?िल्?ली में अगले महीने राष्?ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होनी है। इसकी मेजबानी भारत करेगा। इस बैठक में कई अन्?य देशों के साथ रूस और पाकिस्?तान को भी न्?योता दिया गया था। बैठक की अध्?यक्षता भारत के राष्?ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे। माना जाता है कि इस क्षेत्रीय सम्?मेलन में चीन, इरान, तजाकिस्?तान और उजबेकिस्?तान को भी बुलाया गया है। इसमें अफगानिस्?तान में मानवीय संकट के मसलों पर बातचीत होगी। साथ ही सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

एशिया में बढ़ रहे खतरे से चिंता

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन होने से भारत व रूस की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि तालिबान का शासन न केवल मध्य एशिया को अस्थिर करेगा, बल्कि भारत को यह चिंता सता रही है कि अफगानिस्तान आतंक, तस्करी, नशीले पदार्थों व हथियारों का अड्डा बन जाएगा। इससे पहले भारत ने ब्रिटेन के एमआई-6 चीफ रिचर्ड मूर व सीआईए चीफ विलिमय बर्न्स के सामने भी अफगानिस्तान के प्रति अपनी चिंता जाहिर की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।