योजना के तहत वह पत्नी को सालासर ले गया और फिर जिंदा जलाकर मारा….

हादसा नहीं हत्या: जिंदा जलाकर मारा था पत्नी को

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में जींद जिले के गांव सिवाहा के निकट 13 दिन पहले कार में जिंदा जलकर गर्भवती की मौत के मामले में पुलिस (Jind) ने महिला की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि वह घटना हादसा नहीं, योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या की वारदात थी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– बारिश बढ़ा रही किसानों का दर्द, वीरवार दोपहर बाद हुई बरसात ने फिर फेरा अरमानों पर पानी

पुलिस के अनुसार गांव के निकट नेशनल हाईवे 152डी पर 13 दिन पहले सीमा (25) की कार में जलकर मौत हो गई थी। सीमा के पति जितेन्द्र का कहना था कि वह पत्नी के सालासर राजस्थान में दर्शन कर वापस लौट रहा था। गांव के निकट ही कार आगे चल रहे ट्रक से उसकी गाड़ी से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया जबकि उसकी गर्भवती पत्नी सीमा कार में जिंदा जल गई।

योजना के तहत वह पत्नी को सालासर ले गया

दूसरी तरफ, सीमा के पिता सज्जन ने संदेह जताया था कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। सीमा के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने जितेन्द्र को नामजद कर अन्य के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने जब जितेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसे पत्नी पर संदेह था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी। जितेन्द्र ने बताया कि योजना के तहत वह पत्नी को सालासर ले गया। वापसी के दौरान गाड़ी में तेल डालते समय गाड़ी में परफ्यूम छिड़काव किया।

रास्ते भर सीमा सोई नहीं लेकिन गांव के निकट पहुंचने पर जब वह सोई तो जितेन्द्र ने पहले सीमा जिस तरफ बैठी थी, उस तरफ से गाड़ी को आगे चल रहे ट्रक के पीछे ट्रक्कर मारी। फिर गाड़ी को इस तरीके से खड़ा किया ताकि सीमा की तरफ वाली खिड़की न खुले और खुद बाहर निकल उसने तुरंत गाड़ी में आग लगा दी। परफ्यूम का छिड़काव होने के कारण गाड़ी ने तेजी से आग पकड़ ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।