हरियाणा : मिडल क्लास से नहीं घटेगा बिजली बिलों का बोझ

Lucknow News
Lucknow News: होली में नहीं गुल होगी बत्ती

प्रदेश में 150 यूनिट तक बिजली खपाने वाले उपभोक्ताओं को 1.80 रुपए तक प्रति यूनिट की राहत (Haryana Electricity Bill)

  • 150 यूनिट से ज्यादा खपत तो उतना ही भरना होगा बिल 

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ने बिजली सस्ती करने के नाम पर मिडल क्लास से एक बार फिर मजाक किया है। बिजली दरों को घटाने के नाम पर जारी हुए नए टैरिफ में केवल 150 यूनिट तक बिजली खपाने वाले उपभोक्ताओं को राहत देकर उनसे अब 4.50 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 2.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिए जाएंगे जबकि 150 यूनिट से ज्यादा की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है।

माना जा रहा था कि कोरोना और लाकडाउन के कारण बुरी तरह टूट चुकी लोगों की अर्थव्यवस्था की कमर को सहारा देने के लिए सरकार कम से कम बिजली दरों में कुछ कटौती करेगी लेकिन मार्च, अप्रैल, मई महीना निकल जाने के बाद सरकार जागी और 1 जून से नई दरें लागू करने का फरमान जारी कर दिया, लेकिन उसमें भी केवल 150 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को राहत देकर सरकार ने मिडल क्लास का बोझ हल्का करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। बता दें कि हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के आदेश पर जारी सर्कुलर के अनुसार यह दर 1 जून से लागू हो गई हैं।

  • प्रदेश में दक्षिण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से लाखों उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होती है।
  • दोनों निगम में करीब 65 लाख उपभोक्ता हैं।
  • इसमें दक्षिण में करीब पौने 33 लाख तो उत्तर में करीब साढ़े 32 लाख उपभोक्ता हैं।

प्रदेश में बड़ा हिस्सा मिडल क्लास परिवारों का

बता दें कि प्रदेश में बहुत बड़ा हिस्सा मिडल क्लास परिवारों का है जो इंकम टैक्स, हाउस टैक्स व अन्य कई तरह के टैक्स सरकार को देते हैं और बिजली खपत भी 150 यूनिट से 500 यूनिट के बीच में अमूमन होती है। लेकिन सरकार ने नए फैसले ने साबित किया है कि सरकार मिडल क्लास को कोई राहत देने के पक्ष में नहीं है।

बिजली का नया टैरिफ

कैटेगरी – 1
0-50 यूनिट रू 2 रुपये
51-100 यूनिट रू 2.50 रुपये

कैटेगरी – 2
0-150 यूनिट रू 2.50 रुपये
151-250 यूनिट रू 5.25 रुपये
251-500 यूनिट रू 6.30 रुपये
501-800 यूनिट रू 7.10 रुपये

कैटेगरी – 3
801 से ऊपर यूनिट रू 7.10 रुपये फ्लैट

पहले ये था बिजली का टैरिफ

कैटेगरी – 1
0-50 यूनिट रू 2.70 रुपये
51-100 यूनिट रू 4.50 रुपये

कैटेगरी – 2
0-150 यूनिट रू 4.50 रुपये
151-250 यूनिट रू 5.25 रुपये
251-500 यूनिट रू 6.30 रुपये
501-800 यूनिट रू 7.10 रुपये

कैटेगरी – 3
801 से ऊपर यूनिट रू 7.10 रुपये फ्लैट

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।