हरियाणा के 135 बड़े गांवों की फिरनी का होगा निर्माण

Manohar Lal
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रोफाइल फोटो

पलवल। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) ने गुरुवार को कहा कि राज्य के 10 हजार से अधिक आबादी वाले 135 बड़े गांवों की फिरनियों का नव-निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों सहित राहगीरों को लाभ होगा। श्री खट्टर ने पलवल जिले के उटावड़ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान फिरनी निर्माण को लेकर रखी गई मांग पर यह घोषणा की। उन्होंने उटावड़ गांव सहित उससे सटे अन्य गांवों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये उटावड़ में 66 केवी का नया सब स्टेशन बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत 10 दिन में जमीन निगम को मुहैया कराएगी तो तुरंत प्रभाव से सब स्टेशन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– नील गाय से टकरा कर बेकाबू हुई गाड़ी हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराकर बनी आग का गोला

10 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं

इस दौरान ढकनपुर पंचायत के गुलेसरा गांव के ग्रामीण ने गुलेसरा गांव तक की सड़क बनाने का अनुरोध किया, इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत घोषणा करते हुए इस सड़क को मंजूरी प्रदान कर दी। उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति सहित अन्य सेवाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार की आबादी वाले उटावड़ गांव में लगभग 10 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन चुके हैं और उनमें से अब तक 242 लोगों ने साढ़े छह लाख रुपये का इलाज मुफ्त कराया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत गांव में 1300 नए राशन कार्ड बनाये गए हैं।

गांव में बिना पर्ची-बिना खर्ची के 20 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। (Palwal) उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी गांव सड़क तंत्र से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में इस क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपये की सड़कों के नवीनीकरण के कार्य की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का लाभ ?केवल परिवार को ही नहीं होता, बल्कि पंचायत को भी होता है। उन्होंने सरपंचों को निर्देश दिए कि गांवों में जिन परिवारों के पीपीपी आईडी नहीं बनी है, उनके तुरंत ये कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया है और कहा कि इसे अगले माह जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।