पानीपत की साध-संगत ने इस तरह मनाई पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी

Panipat News

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम (Barnawa Ashram) पहुंचने की सूचना जैसे ही डेरा सच्चा सौदा की संगत को मिली तो संगत में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डेरा प्रेमी सतगुरु के भजनों पर झूमने लगे और मानवता भलाई कार्य को गति देते हुए ब्लॉक पानीपत की हुड्डा कालोनी और तहसील कैंप की साध-संगत ने 35 जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के मौसम को देखते हुए गर्म शाले वितरित करने लगी। Panipat News

Panipat News

डेरा सच्चा सौदा की 85 मेंबर कमेटी सदस्य बिमला इन्सां व सुमन इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की संगत के लिए नवंबर का महीना खुशियों भरा महीना होता है क्योंकि इस महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह साईं मस्ताना जी इन्सां का अवतार दिवस पूरा महीना संगत धूमधाम से मनाती है। नवंबर के कार्तिक की पूर्णिमा पर साईं शाह मस्ताना जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और जैसे ही इस पवित्र माह में पूज्य गुरु जी का एक बार फिर बरनावा आश्रम पधारने की सूचना मिली तो यह खुशी कई गुना बढ़ गई और साध संगत अपने सतगुरु के आने की खुशी में घी के दीए जलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर वे जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपनी खुशी मना रही है। Panipat News

यह भी पढ़ें:– कैथल की साध संगत ने कुछ इस अंदाज में मनाई पूज्य गुरु जी के आने की खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here