सात माह से नहीं मिला वेतन, धरने पर अध्यापक

Salary not found for seven months,

 आगामी दिनों में संघर्षशील संगठनों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी

भवानीगढ़/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)।
गांव बालद खुर्द में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वेतन की मांग को लेकर अध्यापकों का धरना वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे अध्यापकों ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों से भी बदले की नीति तहत उन्हें गर्मी में भूखे-प्यासे रखने को मजबूर कर रही है। अध्यापकों ने कहा कि वह 7 माह से केवल बच्चों के भविष्य के कारण ही बिना वेतन के स्कूल में पढ़ाई करवा रहे हैं किंतु अब उनके सब्र का बांध टूट गया है क्योंकि सरकार तो उनका पूरा वेतन कंपनी को दे देती है कितु कंपनी अपने हिस्से का वेतन अध्यापकों को नहीं दे रही, जिस कारण अध्यापक बिना वेतन से स्कूल में पढ़ाई करवा रहे हैं। अध्यापकों ने कहा कि उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ रही है, किंतु सच यह भी है कि बच्चों के भविष्य को लेकर भी अध्यापक पूरी तरह चिंतित हैं। यही कारण है कि बच्चों को लगातार पढ़ाई करवाने के कारण ही बच्चों का परिणाम इस बार भी बढ़िया रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट सभी नियमों को दर किनार कर अपने लालच की पूर्ति हेतु अध्यापकों के वेतन का बनता हिस्सा नहीं दे रही है, जिस कारण उनके समक्ष बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

स्कूल में प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों ने चेतावनी दी कि यदि मैनेजमेंट ने उनका वेतन जारी न किया तो आगामी दिनों में अन्य संघर्षशील संगठनों को साथ लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व स्कूल चलाने वाली एसयूएस कंपनी की होगी। इसके अलावा धरनाकारी अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी का बेहद बुरा हाल है। पानी वाली एक मोटर खराब हो चुकी है व दूसरी भी सही तरीके से पानी नहीं दे रही, जिस कारण बच्चे दूर-दराज क्षेत्र से पानी लाने को विवश हैं। इसके अलावा स्कूल के शौचालय कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिस कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वीरवार को तहसीलदार परमजीत जिदल ने स्कूल में पहुंचकर धरनाकारी अध्यापकों की समस्याएं सुनी व विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके वरिदरजीत सिंह, जसवीर कौर, गीता रानी, सुमन लता, जसवीर सिंह, लवप्रीत शर्मा, रमनदीप, सतविदर कौर, शरण कौर, आरती रानी आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।