मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की

Example of Honesty Sachkahoon

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु पूरी ईमानदारी व शिद्दत के साथ मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही एक डेरा प्रेमी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। ब्लाक के 15 मैम्बर रिंकू नागपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 15 निवासी सुनीता सोनी का मोबाइल रास्ते में गिर गया था जो कि जगदीश उपवेजा इन्सां और उनकी पत्नी कांता इन्सां को मिल गया। इस पर दोनों ने गुरूजी की प्रेरणा अनुसार मोबाइल के मालिक का पता लगाया और सही जानकारी मिलने के बाद मोबाइल सही सलामत लौटा दिया। इस पर सुनीता सोनी और उनके परिवार ने जगदीश उपवेजा इन्सां और उनकी पत्नी कांता इन्सां का तह दिल से धन्यवाद किया और डेरा श्रद्धालु होने पर अपने गुरु की शिक्षा का अनुसरण करने पर उन्होंने पूज्य गुरु जी का शुक्राना किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।