‘लोकसभा चुनाव में जन भागीदारी को जागरूक करें स्वयंसेवक’

Kairana News
Kairana News: लोकसभा चुनाव में जन भागीदारी को जागरूक करें स्वयंसेवक'

वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कैराना की एनएसएस प्रथम इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन | Kairana News

  • कुमारी पायल व मोहम्मद उस्मान सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेविका व स्वयंसेवक के रूप में हुए चयनित

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का मोहल्ला आर्यपुरी के वार्ड संख्या-28 में सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय बाबू शर्मा मुख्यातिथि तथा किरण सेवा समिति शामली की अध्यक्षा डॉ. रितु जैन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। Kairana News

तत्पश्चात एनएसएस के लक्ष्य गीत का गायन और भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। डॉ. अजय बाबू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मात्र एक संगठन ही नहीं, अपितु एक जीवन शैली है।अनुशासित, शिक्षित, जागरूक और सेवाभाव से परिपूर्ण स्वयंसेवी राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान प्रदान कर सकता है। उन्होंने भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, अपने आस-पड़ोस में मतदान के महत्व के विषय में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। डॉ. रितु जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक युवा देश हैं, क्योंकि यहां युवा जनसंख्या का आधिक्य है।

हमें जो कुछ प्राप्त होता है वह समाज से ही होता है। अतः प्रत्येक युवा का कर्तव्य है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोसाइटी के निर्माण में अपना योगदान दे। यही हमारे महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आयोजित रंगोली, भाषण, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैटेरियल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता स्वयंसेवियों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक मोहम्मद उस्मान तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका कुमारी पायल को चुना गया। अंत में प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एचएयू के वैज्ञानिकों ने पहली बार खोजी मटर की नई बीमारी