चुनावी रंजिश के चलते गोली मारकर की हत्या

Murder sachkahoon
  • मृतक के परिजनों ने सरपंच पक्ष के लोगों को सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई
  • भिवानी के गांव बड़ेसरा में सरपंच चुनाव की रंजिश के चलते यह छठा हत्याकांड

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिला में पंचायती चुनाव भले ही खत्म हो गए हो, परन्तु चुनावी रंजिश खत्म नहीं हुई है। भिवानी जिला के गांव बड़ेसरा में मोटरसाईकिल पर सवार तीन हथियारबंद युवकों ने गांव के सरपंच के दो भतीजों को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसमें 50 वर्षीय महेंद्र की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति अजीत जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। गोलीकांड को अंजाम देने वाले गांव के ही दूसरे गुट के व्यक्ति बताए जा रहे हैं। गोली मारने वाले लोगों द्वारा यह भी धमकी दी गई है कि वे वर्तमान में बने सरपंच को सरपंची नहीं करने देंगे। वही इस घटनाक्रम के बाद वर्तमान सरपंच को सुरक्षा दिए जाने की मांग भी ग्रामीणों ने की है।

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर में रिश्वत लेते दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

2017 की चुनावी रंजिश 2022 भी नजर आई

भिवानी जिला के गांव बड़ेसरा में वर्ष 2017 में हुई चुनावी रंजिश 2022 के चुनाव में भी नजर आई। सरपंच चुनाव के इस चुनावी रंजिश के चलते पिछले 5 सालों के दौरान गांव में यह छठी हत्या हुई है। गांव के बबलू गुट व बलजीत गुट के बीच यह चुनावी रंजिश नई नहीं है। बबलू गुट के खिलाफ जब बलजीत ने आरटीआई लगाई तथा उसी आरटीआई के आधार पर बबलू की पत्नी सुदेश की 10वीं की मार्कशीट फर्जी साबित हुई, जिसके बाद यह चुनावी रंजिश पिछले पांच साल के दौरान 6 लोगों को काल का ग्रास बना चुकी है।

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: संदीप शर्मा

एसएचओ संदीप शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम व परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते इस घटनाक्रम को अंजाम दिए जाने की सूचना उनके पास पहुंची है। विभिन्न पहलुओं से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।