हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा गायक कन्हैया ...

    गायक कन्हैया लाल मित्तल का धर्म नगरी पिहोवा में जोरदार स्वागत

    Pehowa News
    Pehowa News: गायक कन्हैया लाल मित्तल का धर्म नगरी पिहोवा में जोरदार स्वागत

    पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: चंडीगढ़ से अग्रोहा धाम तक चल रही पैदल यात्रा का बृहस्पतिवार को पिहोवा पहुंचने पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने भव्य स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन जी की रथयात्रा मलिकपुर, टिकरी से होते हुए यात्रा करीब साढ़े 11 बजे पिहोवा पहुंची। जोकि ड्रेन पुल से होती हुई अम्बाला रोड पर अनाज मंडी में समारोह स्थल पर पहुंची। समिति द्वारा आयोजित कीर्तन में पहुंचे कर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने बाबा के समक्ष माथा टेका और अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। Kurukshetra News

    कन्हैया मित्तल ने बताया कि उनकी इस यात्रा का मकसद गांव गांव में बाबा श्याम का प्रचार और अग्रसेन महाराज द्वारा दिखाए रास्ते पर समाज को अग्रसर करना है। महाराजा अग्रसेन ने हमेशा समाज को संगठित होकर चलने की प्रेरणा दी है। लेकिन आज समाज अपने अपने हितों तक ही सीमित होकर रह गया है। समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए। कीर्तन में पिहोवा की शान जतिन जिंदल ने भी अपने भावों से बाबा को रिझाने का प्रयास किया। पंडाल में माहौल ऐसा था कि बाबा के भक्त अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए। समिति के संरक्षक रवि जिंदल और संदीप गर्ग ने पटका पहनाकर कन्हैया मित्तल को सम्मानित किया। Kurukshetra News

    कीर्तन में श्री संगमेश्वर महादेव सेवा दल, श्री गौरी शंकर सेवा दल, श्री गणेश उत्सव सेवा समिति अनाज मंडी, अग्रवाल सभा पिहोवा व अनाज मंडी एसोसिएशन संस्थाओं ने सहयोग दिया। इस अवसर पर रोशन लाल गर्ग, खरैँती लाल सिंगला, विरभान सिंगला, डॉक्टर राजेंद्र मंगला, युधिष्ठिर राय बहल, मंडी प्रधान नंद लाल सिंगला, समिति के प्रधान विजय गर्ग, संरक्षक सोनू सिंगला, अजय गर्ग, नीरज गर्ग, संदीप सिंगला, अमित बंसल, वेद प्रकाश गर्ग, नितिन गर्ग, अंकुर मित्तल, हितेश सिंगला, आशीष गर्ग, अमन, शामिक गर्ग, ध्रुव बंसल, अभिषेक, आयुष, राकेश, रमेश गर्ग आदि उपस्थित रहे। Kurukshetra News

    यह भी पढ़ें:– डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त मताधिकार का सही प्रयोग करेगी जनता: प्रो. रणधीर सिंह

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here