राजस्थान में अब तक नौ करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगे

Corona Vaccination

जयपुर। राजस्थान में अब तक नौ करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लग चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार शनिवार तक प्रदेश में अब तक नौ करोड़ एक लाख 89 हजार 268 लाभार्थियों को कोरोना टीका लगा जिसमें18 से अधिक आयु वर्ग के आठ करोड़ 68 लाख 17 हजार 504 लाभार्थियों को कोरोना खुराके लगी है। इनमें इस आयु वर्ग के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 95 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है जबकि 78.8 प्रतिशत लोगों को इसकी दूसरी खुराक लगी। इस आयु वर्ग के पांच करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य है। 15 से 17 आयु वर्ग के अब तक 27 लाख छह हजार 54 हजार 28 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा है जो लक्ष्य का 59.2 प्रतिशत है।

प्रदेश में प्रिकाॅशन डोज के तहत अब तक छह लाख 17 हजार 736 लोगों को कोरोना की तीसरी खुराक लग चुकी है। राज्य में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में दो करोड़ 98 लाख 94 हजार 593 को पहला जबकि दो करोड़ 17 लाख 99 हजार 313 को दूसरी खुराक लगी है। इसी तरह 45 से अधिक आयु वर्ग के एक करोड़ 77 लाख 46 हजार तीन लोगों को पहली तथा एक करोड़ 55 लाख 35 हजार 54 को दूसरी खुराक लगी है। इसके अलावा अब तक हैल्थ वर्कर्स में पांच लाख 58 हजार 66 को पहला एवं पांच लाख 29 हजार 784 को दूसरा टीका लग चुका है। इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर्स में अब तक सात लाख पांच हजार 215 को पहला एवं छह लाख 67 हजार 212 को दूसरा टीका लगा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।