परिजनों ने सड़क पर शव रख किया रोड जाम

Bhawanigarh News
रोष जताते परिजन और इनसेट में मृतक की तस्वीर।

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने के काम में लगे मिट्टी के तेज रफ्तार टिप्पर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला (Bhawanigarh News)

भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। शनिवार रात को सुनाम-भवानीगढ़ (Sunam-Bhawanigarh) मुख्य मार्ग पर गांव झनेड़ी के समीप दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने के काम में लगे मिट्टी के टिप्पर ने मोटरसाइकिल सवार नौजवान को कुचल दिया। तेज रफ्तार टिप्पर ने मोटरसाइकिल को पीछे से मारी जोरदार टक्कर के कारण सौ फीट दूर तक टिप्पर मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ ले गया, जिस कारण मोटरसाइकिल सवार नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से भड़के मृतक के परिजनों व गांव निवासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ देर रात को ही मेन रोड पर धरना लगा दिया। धरनाकारियों पुलिस प्रशासन से टिप्पर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने सहित मृतक के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की। धरनाकारियों ने रात को ही मृतक की लाश को सड़क पर रखकर सुनाम-भवानीगढ़ रोड पर आवाजाही ठप कर दी गई व मुआवजा मिलने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया।

जानकारी अनुसार गांव झनेड़ी से किसी काम के लिए भवानीगढ़ (Bhawanigarh) आ रहे अमृतपाल सिहं उर्फ काला (25) पुत्र लाल सिंह निवासी झनेड़ी को पीछे से टिप्पर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। प्रदर्शनकारियों में मौजूद मृतक के पिता लाल सिंह ने कहा कि टिप्पर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों समेत गांव निवासियों ने पुलिस प्रशासन पर कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाते कहा कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मुलाजिम करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंचे। उधर, सड़क जाम होने के कारण रात भर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा व ट्रैफिक को संगरुर-बठिंडा मेन रोड पर डायवर्ट कर दिया गया।

रविवार सुबह धरनाकारियों से बातचीत करने पहुंचे डीएसपी भवानीगढ़ (Bhawanigarh) मोहित अग्रवाल व थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले में परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। डीएसपी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने टिप्पर चालक खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में पिछले साढे चार साल से कुर्सी का ही खेल चल रहा है- दिया कुमारी