आगामी चुनाव व बूथ स्तर मजबूत को लेकर बनाई रणनीति: अनुप्रिया पटेल

Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को खुर्जा पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस)/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार दीदी अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस)/ कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन भैया आशीष पटेल के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि के रूप में मा. डाॅ. आर. के. पटेल विधायक मड़ियाहूं जौनपुर एवं पर्यवेक्षक जनपद मेरठ मंडल अपना दल (एस) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध

नरेश वर्मा राष्ट्रीय महासचिव/पर्यवेक्षक मेरठ मंडल अपना दल (एस) एवं नदीम अशरफ प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच/ पर्यवेक्षक मेरठ मंडल अपना दल (एस) के जनपद बुलंदशहर के खुर्जा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुँचने पर गर्मजोशी के साथ जिला सदस्यता प्रभारी अपना दल (एस) जनपद बुलंदशहर ठाकुर अमरपाल सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष भुर्जी समाज उ.प्र/जिला समीक्षा बैठक कार्यक्रम आयोजक जनपद बुलंदशहर राजकुमार भुर्जी नें संयुक्त रुप से तीनों अतिथियों का फूल/ माला तथा उढ़ाकर भव्य रूप से स्वागत किया! (Bulandshahr News)

जिला समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मा0 डाॅ0 आर0 के0 पटेल विधायक मड़ियाहूं जौनपुर एवं पर्यवेक्षक मेरठ मंडल अपना दल (एस) नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है और जनपद हाथरस के सारे कार्यकर्ता सन 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को बूथ लेवल तक मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे साथ ही मा0 डाॅ0 आर0 के0 पटेल नें आगे कहा कि अपना दल (एस) नें हमेशा गरीब, मजदूर,

अल्पसंख्यकों, व्यापारियों, नौजवानों के हक हकूक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़कर उनका हक दिलाने का काम दीदी अनुप्रिया पटेल कर रही है वहीं जिला समीक्षा बैठक में मा0 डाॅ0 आर0 के0 पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 जुलाई 2023 को पार्टी संस्थापक यश: कायी डॉ0 सोनेलाल पटेल जी की 73 वी जयंती पार्टी कार्यालय लखनऊ पर मनाई जाएगी और सारे जनपद बुलंदशहर के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे! (Bulandshahr News)

जिला समीक्षा बैठक को अवध नरेश बर्मा राष्ट्रीय महासचिव अपना दल (एस)/ पर्यवेक्षक मेरठ मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी अनुप्रिया पटेल ने हमेशा पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए 27% आरक्षण पिछड़े वर्ग के बच्चों को नीट की परीक्षा सैनिक विद्यालय ,नवोदय विघालय में दिलवाने का काम किया और पिछड़ा वर्ग आयोग का संवैधानिक दर्जा दिलवाने का काम किया और पान के कृषि की खेती जो चौरसिया समाज के लोग पान कृषि की खेती किया करते थे उन पर सरकार टैक्स लगाने का काम करती थी वही दीदी अनुप्रिया पटेल ने संसद में आवाज उठाते हुए चौरसिया समाज के लोग पान की खेती करते हैं उनको टैक्स मुक्त कराने का काम किया और कृषि का दर्जा दिलवाए जाने का काम किया! (Bulandshahr News)

Bulandshahr News
Bulandshahr News

वही जिला समीक्षा बैठक को नदीम अशरफ प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच/ पर्यवेक्षक मेरठ मंडल अपना दल (एस) नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जॉन, सेक्टर तथा बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने का काम कर मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे ताकि दीदी अनुप्रिया पटेल तथा भैया आशीष पटेल के हाथों को और ज्यादा मजबूती मिल सके! (Bulandshahr News)

जिला समीक्षा बैठक जनपद बुलंदशहर के कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर अमरपाल सिंह की रही:-

जिला समीक्षा बैठक जनपद बुलंदशहर के कार्यक्रम का सफल संचालन सेंकी अंबेडकर जनपद बुलंदशहर ने किया:-
वही जनपद बुलंदशहर के खुर्जा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित मुन्ना अल्वी, गौरव शर्मा, खालिक अंसारी, कमलेश शर्मा, धनपाल त्रिवेंद्र राघव,डाॅ0 राम सिह, कृष्णा गुप्ता, हाजी नईम, ओमप्रकाश, शहीद वनीॅ अशोक राघव, नईम पहासू वाले, पंकज ठाकुर, अमित शर्मा, लाला चेपी, अनुज कुमार सिह, लहीक खां, मोज्जम अली, मौ0 कामिल, मौ0 समी, मौ0 कामिल, सहित अपना दल (एस) के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे!

यह भी पढ़ें:– MHT CET Result 2023: पीसीबी, पीसीएम के लिए महाराष्ट्र सीईटी का रिजल्ट Out