कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की फिर उठाई मांग

agricultural laws and guarantee of MSP sachkahoon

झज्जर पहुंची किसानों की अस्थि कलश यात्रा, दी श्रद्धांजलि

  • केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

  • सरकार पर लगाया किसान विरोधी और कॉर्पोरेट

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। लखाीमपुर खीरी में सड़क हादसे में शहीद हुए किसानों की याद में अस्थि कलश यात्रा डीघल टोल प्लाजा व ढांसा बॉर्डर आंदोलन स्थल पर पहुंची। जहां किसानों ने सड़क दुर्घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश की जनता ने अच्छी तरह से समझ लिया है कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों-कॉर्पोरेट घरानों के हित में ही ये तीन काले कानून तथा बिजली बिल संशोधन 2021 लाई है। सरकार उन्हीं के फायदे के लिए काम कर रही है। किसान, मजदूर व अन्य मेहनतकश लोग यदि अपने हकों के लिए आंदोलन करते हैं, तो फासीवादी तरीके से उन्हें कुचल दिया जाता है।

इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में शांतिपूर्वक तरीके से घर लौट रहे किसानों पर सीधी गाड़ी चढ़ाकर मंत्री के बेटे तथा गुर्गों ने बेरहमी से कुचल दिया। एक पत्रकार समेत चार किसानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क समेत अनेक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। लेकिन सरकार मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते और एमएसपी की गारंटी वाला कानून नहीं बन जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

झज्जर जिले में अस्थि कलश यात्रा डीघल टोल प्लाजा धरना स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद डीघल, दुजाना, लकड़िया, चमनपुरा, गुढा, जहांगीरपुर, कोट बोडिया, बादली होते हुए ढांसा बोर्डर धरना स्थल पहुंची। ढांसा बॉर्डर पर श्रद्धांजलि सभा के बाद झज्जर शहर होते हुए सिलानी, सिलाना, दादनपुर, माछरौली होते हुए जिला रेवाड़ी जिले में प्रवेश कर गई। अस्थि कलश यात्रा में संयुक्त किसान मोर्चे के घटक बीकेयू (घासीराम नयन) के जोगेंद्र सिंह नयन, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव जयकरण मांडौठी, एडवोकेट राजेंद्र सिंह सोलंकी, एआईकेकेएमएस के करतार सिंह अच्छेज, अखिल भारतीय किसान सभा के रामचंद्र यादव, जयप्रकाश, किसान नेता उमराव सिंह बेरी, चिंटू प्रधान छारा, तेजवीर सिंह कादियान, ढांसा बॉर्डर सभास्थल संचालक गुलिया खाप प्रधान विनोद गुलिया, कैशियर कपूर सिंह कूकड़ौला, बीकेयू टिकैत के वीरेंद्र सिंह डागर, अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, मांगेराम सरपंच, बेरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतर सिंह कादियान, सुखबीर सिंह, खेत मजदूर फेडरेशन के भारत, एआईडीवाईओ युवा नेता रवि अहलावत, दीपक धनखड़ तथा अनेक अन्य गणमान्य किसान मजदूर नेताओं ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।