तीन किसानों के नलकूपों पर अज्ञात चोरों का धावा

हजारों रुपये के विद्युत उपकरण चोरी, घटना से पीड़ित किसानों में रोष व्याप्त

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) अज्ञात चोरों ने हाइवे के निकट स्थित किसानों के निजी नलकूपों पर धावा बोलकर स्टार्टर, केबिल, ऑटोमैटिक व मोटर समेत हजारों रुपये विद्युत उपकरण चोरी कर लिये। चोरी की घटना से किसानों में रोष व्याप्त है। कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी बिलाल व मुर्तजा तथा मोहल्ला पीरज़ादगान निवासी जमील के खेत पानीपत-खटीमा राजमार्ग के निकट पंजीठ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित है। मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने तीनों किसानों के निजी नलकूपों पर धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें:– बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 29 किलो हेरोइन की बरामद

चोरो ने नलकूपों पर बने कमरों के ताले तोड़कर वहां से स्टार्टर, केबिल, मोटर व ऑटोमैटिक समेत हजारों रुपयों के विद्युत उपकरण चोरी कर लिये। पीड़ित किसानों ने बताया कि वह शाम के समय नलकूपों पर बने कमरों के ताले लगाकर अपने घर चले गए थे। सुबह खेतों पर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।

इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल-112 पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। पीड़ित किसानों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से उनके नलकूपों को अज्ञात चोरों द्वारा निरन्तर निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी का कहना है कि नलकूपों पर चोरी होने का कोई मामला उनके संज्ञान में नही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।