हनुमानगढ़, सादुलशहर और सहजीपुरा में पौधारोपण की शुरुआत

पौधारोपण अभियान का शुभारंभ तहसीलदार ने लगाया पहला पौधा

सादुलशहर(कुलदीप गोयल / हरदीप )। डेरा सच्चा सौदा की स्थानीय इकाई द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान चलाया गया है। उपखंड कार्यालय में विनती शब्द के साथ यह अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार पूनम कंवर ने पौधा लगाकर किया। ब्लॉक के जिम्मेदारों ने बताया कि उपखंड कार्यालय में एक दर्जन जगहों पर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाकर पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया।

हनुमानगढ़ के डेरा श्रद्धालुओं ने किया पौधारोपण

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर साध-संगत डेरा सच्चा सौदा ने पौधारोपण की शुरूआत कर दी है । ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि जंक्शन स्थित नामचर्चा घर और नामचर्चा घर के नजदीक स्थित केन्द्रीय विद्यालय में सुबह 8 बजे पौधरोपण किया गया। विद्यालय सहित एक दर्जन जगह पर 1000 पौधे रोपित किए गए। इसके अलावा साध-संगत की ओर से ब्लॉक के शहरों व गांवों में भी पौधरोपण किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।