शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में हुआ पौधारोपण

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कालेज श्री गुरुसर मोडिया के प्रांगण में विशेष रूप से ‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य नवजोत गिल ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने ‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ के तहत विभिन्न तरह के पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाए हैं। इस दौरान छात्राओं ने धरा को हरा-भरा बनाने व वातावरण को शुद्ध रखने के स्लोगन लिखें पोस्टरों से आमजन को भी पौधारोपण करने का संदेश दिया हैं। महाविद्यालय प्रबंधन के दिशा निर्देशन में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में नीम, शहतूत, अर्जुन और सहजन सहित अनेक विभिन्न तरह के पौधे लगाकर उन्हें पानी से सींचा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की व्याख्याताओं ने छात्राओं को वृक्षों का मानव जीवन में महत्व के बारे में बताया और भविष्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी पूरी तरह से सार-संभाल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं पौधारोपण कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए भविष्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ भी ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।