अज्ञात लुटेरों ने भारत गैस एजेंसी के कार्यालय पर बोला धावा, लूटे ढ़ाई लाख

अपराध: नाभा में तेजधार हथियारों की नोक पर लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम

  • लूटपाट की घटना के आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे: बोपाराय

नाभा। (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा) स्थानक सरकूलर रोड पर स्थित भारत गैस एजेंसी में तीन अज्ञात लुटेरे लाखों रूपयों की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना बीती देर शाम की है, जब स्थानीय सरकूलर रोड पर स्थित दास गैस एजेंसी नामक भारत गैस एजेंसी के कार्यालय में एजेंसी मालिक केवल दास अपना काम कर रहे थे तो अचानक मोटरसाईकल सवार दो युवक उनके कार्यालय में दाखिल हुए। लूटेरों ने एजेंसी मालिक को हथयार दिखाकर डराया, धमकाया व गल्ले की दी चाबी मांगी। इसके बाद लुटेरे गल्ले में रखी लाखों की राशि लेकर फरार हो गए।

पुष्टि करते गैस एजेंसी मालिक केवल दास ने बताया कि वह अपने कार्यालय में 9 बजे तक काम करते हैं। स्टाफ जा चुका था वह भी घर जाने की तैयारी में ही थे कि अचानक 8.30 के करीब दो युवक (जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था) ने आकर हथियार दिखाए व गले की चाबी मांगी। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने गल्ले में रखी 2.50 लाख की सारी नकदी लूट ली व जाते समय उसे शौचालय में बंद कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत नाभा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

गैस एजेंसी मालिक केवल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लुटेरों ने पहले रैकी की है और कैमरों में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं। उसने बताया कि लूट के समय दो युवक ही दाखिल हुए थे। उसने संभावना जताई कि कि हो सकता है कि तीसरा बाहर खड़ा होगा। पीड़ित ने बताया कि घटना के समय उसने कोई विरोध नहीं किया क्योंकि लुटेरे लोहे की रोड व धारदार हथियारों से लैस थे। पीड़ित ने बताया कि लूटेरों ने पहले उसका मोबाईल छीन लिया जोकि जाते समय उसे वापिस दे गए। उक्त घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

नाभा पुलिस के इंस. हैरी बोपाराय व अन्य उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया व कार्रवाई शुरू कर दी है। बोपाराय ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे व पुलिस पार्टी सहित सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आरोपी जल्द नाभा पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एक ही रात में घटी चोरी की तीन घटनाएं, ट्रक हुआ चोरी

गैस एजेंसी में लूट की उपरोक्त घटना के साथ नाभा से ही बीती रात एक ट्रक भी चोरी हो गया। इसके अलावा बीती रात ही जसपाल कॉलोनी में भी चोरी की घटना घटने के बारे मे जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है। एक रात में घटी तीन घटनाएं नाभा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं, जिसे नाभा पुलिस के अधिकारी किस प्रकार हल करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।