बीमार मोहित का सहारा बने डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Welfare Work

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा कर रही काम

  • सवा दो साल से लगातार कर रहे सार-संभाल

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए (Welfare Work) समाजसेवा के क्षेत्र में मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के डेरा अनुयायी इन्सानियत की मिसाल बने हुए हैं। जरूरतमंदों को घरेलू उपयोग का सामान देने की बात हो या फिर बीमारों का उपचार। ये सेवादार हमेशा तैयार रहते हैं।

इसी कड़ी में गुरुग्राम के सेवादार पिछले सवा दो साल से सेक्टर-9 में बीमार मोहित (28) की सेवा कर रहे हैं। मोहित के परिवार में उसका भाई और माँ है। परिवार की आर्थिक हालत काफी नाजुक है। ये परिवार किराये के मकान में रहता है। किराया न देने पर मकान मालिक ने मकान खाली करने के लिए कह दिया। इस पर सेवादारों ने परिवार की आर्थिक मदद की और किराया चुकाया।

मोहित पिछले करीब छह साल से बिस्तर पर है। डेरा के सेवादार पिछले दो साल तीन महीने से लगातार मोहित की देखरेख कर रहे हैं और दवाइयों का खर्च भी स्वयं वहन कर रहे हैं। इन सेवादारों में संदीप कुमार इन्सां, अशोक इन्सां, विनोद कुमार इन्सां लगातार सेवा कर रहे हैं। परिवार में खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।