मूलभूत सुविधाओं को नागरिक तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है: बबली

सरकार जीरो टोलरेंस की नीति के साथ करवा रही है विकास कार्य

टोहाना (सच कहूँ/सुरेंद्र समैण)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार को परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास व नगर खेड़ा का भूमि पूजन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समस्त विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाए जा रहे हैं। आम आदमी की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उनको नागरिकों के घर द्वार तक लाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री बबली ने रविवार को वार्ड 14 की पार्षद पूजा माथुर की अध्यक्षता में नगर खेड़ा वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित नगर खेड़ा का भूमि पूजन कार्यक्रम में भूमि पूजन किया।

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिवानी जिला के गांव दुल्हेड़ी के युवाओं की की प्रशंसा

कैबिनेट मंत्री गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल जमालपुर के वार्षिक सम्मेलन सहित विधानसभा क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। समारोह के दौरान उपस्थितजन को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री बबली ने कहा कि जिस विश्वास के साथ टोहाना हलका वासियों ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना है, उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए समस्त विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विकास कार्यों की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्घ तरीके से पूरे करवाए जाएंगे। प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भी इसका लाभ मिले। इस मौके पर वार्ड 13 पार्षद सुरेश सेठी, वार्ड 15 पार्षद सतीश पुरी, पार्षद सीमा भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि अमित भाटिया, नेतराम डाबला, रामेश्वर मुआल, मास्टर रघुवीर, तरसेम सैनी, जय सिंह, दिनेश रंगा, नरेश जांगड़ा, सत्यवान, मुकेश रंगा, अली नवाज, तरसेम मुआल, मोहम्मद अली, भल्ला माथुर, होशियार माथुर, अख्तर अली सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गांव झलनिया के सरपंच ने किया कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन

फतेहाबाद। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का गांव झलनिया के सरपंच रामचन्द्र द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन कर सम्मान किया गया। इस मौके पर विभिन्न गांवों के अन्य सरपंच भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार सरपंचों के साथ मिलकर गांव के विकास कार्य करवाने के लिए कृतसंकल्प है। ग्राम पंचायतों को विकास के लिए ग्रांट दी गई है। प्रदेश के बजट में भी ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत की घोषणाएँ हुई है। कैबिनेट मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। वर्तमान ई-टेंडरिग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आएगी और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा । इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र सिवाच, विनोद बबली, सुभाष खिचड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।