मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रमंडल विजेताओं को किया सम्मानित

महिला क्रिकेट टीम कप्तान सहित 23 खिलाड़ियों को 9.30 करोड़ का कैश प्राइज मिला

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते वाले खिलाड़ियों को शनिवार को पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया। चंडीगढ़ में हुए कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान और खेल मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने 23 खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया। इसमें सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और ब्रांज मेडलिस्ट को 40 लाख रुपए दिए गए। इनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले बाकी खिलाड़ियों को भी 5-5 लाख रुपए दिए गए। कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टर विकास ठाकुर, पुरुष हॉकी टीम कप्तान मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, हार्दिक सिंह, वरूण कुमार, कृष्ण पाठक, शमशेर सिंह, जरमनजीत सिंह, जुगराज सिंह, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और तान्या भाटिया ने सिल्वर मेडल जीता।

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह और महिला हॉकी टीम खिलाड़ी गुरजीत कौर ने ब्रांज मेडल जीता था। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हॉकी खेलकर हम चूल्हा नहीं जला सकते। आजकल प्रोफेशनल गेम्स ज्यादा चल रही हैं। मैं किसी खेल के खिलाफ नहीं लेकिन सबको मौका मिलना चाहिए। खो-खो, कबड्डी, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स आदि को प्रोफेशनल तौर पर डेवलप करेंगे। इसके लिए खेल मेला करवा रहे हैं। हम ऐसा माहौल बनाकर देंगे कि प्लेयर को परिवार की चिंता न करनी पड़े। पंजाब के कई प्लेयर हरियाणा से खेलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।