सरसा। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि इन्सान इस दुनिया में आता है, अल्लाह, वाहेगुरु, राम ने इन्सान को इसलिए बनाया कि यह दुनिया में आकर अच्छे-नेक कर्म करे, अल्लाह, वाहेगुरु, राम को याद करे ताकि जन्म-मरण का चक्कर हमेशा के लिए खत्म हो जाए। जीते-जी परमानन्द की प्राप्ति हो, तमाम लज्जतें, खुशियां, मनुष्य की झोली में पड़ें। इन्सान मन-माया के जाल से बचा रह सके और काल के दायरे को तोड़ता हुआ दयाल के दायरे में आ पहुंचे। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि भगवान ने इन्सान को बनाया और जब यह देखा कि इतना सुंदर शरीर बनाने के बावजूद भी आदमी, आदमी नहीं बन रहा। पशुओं से भी बदत्तर कर्म करता है। राक्षस भी शरमा जाए, ऐसे कर्म करता है, तो फिर भगवान ने संत, पीर-पैगम्बरों को इस दुनिया में भेजा। उन्होंने शिक्षा दी कि भाई, मालिक के नाम का जाप करो। अच्छे कर्म करो ताकि आवागमन से मुक्ति मिले और आप मालिक की दया-मेहर, रहमत के काबिल बन जाओ। आप जी फरमाते हैं कि बेपरवाह जी ने भजनों में लिखा कि भगवान ने इन्सान को बनाया, लेकिन इन्सान ने यहां आकर कौन-सी कमाई की, जो साथ जाएगी? अगर धन-दौलत, जमीन-जायदाद, तो यहां लाखों आए, चले गए क्या वो धन-दौलत साथ ले जा सके? बाल-बच्चे भी यहीं रह गए। क्या ठगी, बेईमानी, भ्रष्टाचार करने वाले साथ जाते हैं? भगवान से छल-कपट किया, क्या वो साथ जाता है? इसलिए बताओ तो सही कि आपने कौन-सी ऐसी कमाई की है जो साथ जाती है? क्या मालिक का नाम जपा है, किसी तड़पते हुए को चुप करवाया है, क्या गिरे हुए को उठाया है? सृष्टि की कितनी सेवा की है? जिस पैसे को जोड़ते-जोड़ते तू पागल हो रहा है, क्या चंद पैसे लगाकर किसी भूखे को खाना खिलाया है? सबसे ज्यादा जरूरी बात, जिसके लिए मालिक ने इन्सान को बनाया था, क्या मालिक द्वारा दिए गए कीमती स्वासों को मालिक को सौंपा है? तो इन सवालों का जवाब क्या आपके पास है? पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि बहुत से पॉजिटिव सज्जनों का जवाब हां में होता है, लेकिन ज्यादा लोगों के लिए बेपरवाह जी ने फरमाया कि आप सिर्फ मन-माया के चक्कर में उलझे रहे और मालिक से दूर होते चले गए। इसलिए आप वो कर्म करो जो मालिक से मिलाते हैं और वो कर्म छोड़ो जो मालिक से दूर करते हैं। जो जीव सुनकर अमल करते हैं, वो मालिक को पा जाते हैं। जो लोग अमल नहीं करते वो कर्मों के बोझ तले हमेशा दबे रहते हैं।
ताजा खबर
IPS Transfers: जयपुर पुलिस की कमान अब सचिन मित्तल के हाथ में, सरकार ने किए 34 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर
संक्षेप: राजस्थान सरकार न...
तजाकिस्तान में फंसे रूपनगर के सात युवक 27 अक्तूबर को लौटेंगे ‘वतन’
रूपनगर के जिलाध्यक्ष अजयव...
IAS Transfers: पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। P...
IndiGo: फिर आई मेडे कॉल, इंडिगो फ्लाईट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंह...
स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से ही मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था: राणा
कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर...
तमन्ना ब्यूटी पार्लर व बुटीक जलकर राख, 10 लाख से अधिक का नुकसान
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्क...
फिजियोथेरेपी तकनीक वर्कशाप में शिक्षकों को जानकारी दी
पंजाब भर से 382 से अधिक व...
व्यापारी से रंगदारी मांगने के प्रकरण में पांच के खिलाफ मुकदमा
एक दिन पूर्व कपड़ा व्यापार...















